मिलावटखोरी के खिलाफ अभियानः तेल की गुणवत्ता की शिकायत मिलने पर प्रशासन ने की कार्रवाई

जांच के दौरान खाद्य औषधि विभाग के अमले द्वारा संस्थान से बैल कोल्हू सनफ्लावर ऑयल, बृजवासी नारियल तेल, नव भोजन वनस्पति, सोया नंबर 1, सुमन वनस्पति, धारा ग्राउंडनट ऑयल, शालीमार कोकोनट ऑयल के नमूने लिए गए जिन्हें जांच हेतु भोपाल स्थित लैब को भेजा गया है।

oil-quality

इंदौर। प्रदेश की सरकार के निर्देश एवं कलेक्टर मनीष सिंह के मार्गदर्शन में जिले में मिलावटाखोरी के खिलाफ कार्रवाई लगातार जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को भी शहर के जवाहर मार्ग स्थित श्री गुरुनानक ट्रेडर्स पर जांच व कार्रवाई की गई।

18 मार्च, गुरुवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मेंद्र सोनी व नाप-तौल निरीक्षक एचपी पटेल द्वारा खाद्य औषधि विभाग और नाप-तौल के अमले के साथ नकली ब्रांडेड माल बेचने की सूचना मिलने पर जवाहर मार्ग स्थित श्री गुरूनानक टेडर्स संस्थान की जांच की गई।

जांच में संस्थान मे रखे तेल के डिब्बों का वजन तौल कर देखा गया, जो कि सही पाया गया।

अपर कलेक्टर अभय बेडेकर ने बताया कि निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा संस्थान पर इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन उपयोग हेतु रखी पाई गई, जो कि नियमानुसार सत्यापित/मुद्रांकित नहीं होने के कारण जब्त कर ली गई और विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 की धारा 24/33 के अतंर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

जांच के दौरान खाद्य औषधि विभाग के अमले द्वारा संस्थान से बैल कोल्हू सनफ्लावर ऑयल, बृजवासी नारियल तेल, नव भोजन वनस्पति, सोया नंबर 1, सुमन वनस्पति, धारा ग्राउंडनट ऑयल, शालीमार कोकोनट ऑयल के नमूने लिए गए जिन्हें जांच हेतु भोपाल स्थित लैब को भेजा गया है।

First Published on: March 18, 2021 10:19 PM