डॉ. आंबेडकर के चित्रों वाले इन ख़ास लिफ़ाफों का उपयोग करेगी छावनी परिषद

डॉ.आंबेडकर की 131 वी जयंती के अवसर पर अनोखे व सुंदर लिफाफे का विमोचन

इंदौर। आंबेडकर की जन्मस्थली महू में अब  स्थानीय निकाय डॉ. आंबेडकर के चित्रों से सजे लिफाफों का इस्तेमाल करेगा।  गत दिनों डाक विभाग के सहयोग से  डॉ. आंबेडकर  के चित्र तथा स्मारक वाले लिफाफे का विमोचन  छावनी परिषद के सीईओ डॉ. राजेंद्र जगताप ने किया।

डॉ.आंबेडकर की 131 वी जयंती के अवसर पर  यह अनोखे व सुंदर लिफाफे का विमोचन एक सादे समाराेह में किया गया। महू डाक विभाग कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में परिषद के सीईओ डॉ. राजेंद्र जगताप, डाक विभाग के प्रमुख ब्रजेश कुमार, एसीईओ माधवी भार्गव आदि मौजूद रहे।

यहां पर सीईओ डॉ. राजेंद्र जगताप ने इस नए लिफाफे का विमोचन किया। जिस पर आगे की ओर  डॉ. आंबेडकर तथा स्मारक का चित्र है तथा पीछे डॉ. आंबेडकर के जीवन के बारे में लिखा गया है।

इस अवसर पर डॉ. राजेंद्र जगताप ने कहा कि  यह सम्मान की बात है कि डॉ. आंबेडकर की जन्मभूमि पर उनके नाम  के लिफाफे का विमोचन किया गया। अब छावनी परिषद में अपना हर कार्य जो डाक से संबंधित हाेगा उसके लिए इसी लिफाफे का उपयोग किया जाएगा।

इस मौके पर परिषद के सतीश अग्रवाल, एचएस कोलाया, मनीष अग्रवाल, सहित डाक विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

First Published on: April 16, 2022 10:34 AM