इंदौरः तारक मेहता की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता पर एट्रोसिटी एक्ट में केस

टीवी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अनुसूचित जाति/जनजाति का अपमान करने के आरोप में अजाक थाना पुलिस ने एट्रोसिटी एक्ट के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।

munmun-dutta-fir

इंदौर। टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीताजी यानी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अनुसूचित जाति/जनजाति का अपमान करने के आरोप में अजाक थाना पुलिस ने एट्रोसिटी एक्ट के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक, अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज प्यारेलाल परमार ने वकील सूरज उपाध्याय के माध्यम से 12 मई को शिकायत दर्ज करवाई थी।

मंगलवार को परमार ने एक्ट्रेस मुनमुन दत्ती के बयानों की सीडी पेश कर बताया कि उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो देखा है जिसमें एक्ट्रेस को यह कहते हुए देखा गया कि वह अच्छी दिखना चाहती हैं।

एक्ट्रेस ने जाति विशेष का नाम लेते हुए कहा वह उनकी तरह नहीं दिखना चाहती। परमार का आरोप है कि इस बयान से दलितों का अपमान हुआ है।

मंगलवार को निरीक्षक ने बयान दर्ज कर एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट की धारा 3(1),66 डी और 505 (2) के तहत केस दर्ज कर लिया।

First Published on: May 19, 2021 2:53 PM