शूर्पणखा वाले बयान पर कैलाश विजयवर्गीय को कोर्ट ले जाने की तैयारी में कांग्रेस

कैलाश विजयवर्गीय को नोटिस देकर तीन दिन में मांगा है जवाब

kailash vijayvargiya

इंदौर। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का पिछले दिनों दिया गया बयान उनके लिए परेशानी बन रहा है। इस बयान में उन्होंने अभद्र कपड़े पहनने वालीं  लड़कियों को शूर्पणखा बताया था। इस मामल में अब महिला कांग्रेस अब उनके ख़िलाफ़ कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है। हालांकि इससे  पहले कैलाश विजयवर्गीय की ओर से जवाब मिलने का इंतजार किया जा रहा है।

इस बयान के सामने आने के बाद इंदौर में महिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष साक्षी शुक्ला डागा ने उन्हें हाल ही में मानहानि का नोटिस दिया था। जिसमें उन्हें अपना जवाब दाखिल करने के लिए नोटिस मिलने के तीन दिनों का समय दिया गया था। कैलाश को यह नोटिस मंगलवार को ही मिला है। ऐसे में उन्हें तीन दिन में इसका जवाब देना है।  साक्षी शुक्ला डागा का कहना है कि वे अगर नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है तो कांग्रेस कोर्ट जाएगी।

उल्लेखनीय है कि कैलाश विजयवर्गीय ने हनुमान जयंती के रोज़ कहा था कि लड़कियां जब छोटे कपड़े पहनकर निकलती हैं तो एकदम सूर्पणखा लगती हैं। जिसके बाद उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया था। वीडियो वायरल होने के बाद कैलाश विजयवर्गीय को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। हालांकि कांग्रेस के कई नेताओं ने इस बयान को बहुत गंभीर नहीं बताया। इनमें दिग्विजय सिंह के भाई और विधायक लक्ष्मण सिंह भी शामिल हैं। इस बयान और फिर हुई आलोचना के बाद कैलाश विजयवर्गीय द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई लेकिन उनके बेटे और विधायक ने इस पर कहा कि उनके पिता ने यह बड़े होने के नाते कहा होगा।

First Published on: April 13, 2023 10:14 AM