इंदौरः बीते 24 घंटे में मिले 526 नए कोरोना संक्रमित, 4 मरीजों की हुई मौत

इंदौर में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 526 नए मरीज मिले हैं जबकि चार संक्रमितों ने बीमारी से दम तोड़ दिया। हालांकि, इंदौर सहित देश व प्रदेश में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में गिरावट का सिलसिला जारी है।

indore-corona-january

इंदौर। इंदौर में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 526 नए मरीज मिले हैं जबकि चार संक्रमितों ने बीमारी से दम तोड़ दिया। हालांकि, इंदौर सहित देश व प्रदेश में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में गिरावट का सिलसिला जारी है।

इंदौर में कुल मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 48 हजार 448 पर पहुंच गया है जबकि जिले में एक्टिव केस अब 5974 हो गए हैं।

दूसरी तरफ, भारत में 45 दिन बाद एक बार फिर कोरोना के 1.85 लाख केस आए हैं। इससे पहले 24 मई को 1 लाख 95 हजार 857 नए केस मिले थे और पिछले महीने 13 अप्रैल को 1 लाख 85 हजार 306 नए मरीज मिले थे।

इसके बाद से लगातार नए मरीजों के बढ़ने का सिलसिला जारी था, जो अब ढलान पर है। गुरुवार को देश में 2 लाख 70 हजार 577 मरीज ठीक हुए और रिकवरी दर 90.35% रही। वहीं देश में गुरुवार को 3,656 लोगों की मौत हुई।

First Published on: May 28, 2021 5:08 PM