इंदौरः महू राइडर्स क्लब ने उज्जैन की तरफ किया गणतंत्र दिवस राइड

महू राइडर क्लब उज्जैन में इस शुभ दिन में भारत माता मंदिर गया, जहां राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत के बात योग और मलखम की प्रस्तुति वहां के योग विद्यार्थियों ने दी।

mhow-bikers-group

महू। महू राइडर क्लब के सदस्य अपनी पहली गणतंत्र दिवस राइड में उज्जैन गये। गणतंत्र दिवस राइड रॉयल एनफील्ड की महशूर राइड में से एक मानी जाती है। देशभर के राइडर्स गणतंत्र दिवस का इंतजार करते हैं।

महू राइडर क्लब के एडमिन अमोल नवल एवं डॉ. सौरभ मोहंती हैं। अमोल नवल ने बताया कि इस बार क्लब ने उज्जैन की तरफ गणतंत्र दिवस राइड किया, जिसमें महू शहर के प्रसिद्ध राइडर गौरव शर्मा एवं पंकज काम्बले भी थे। दोनों राइडर्स ने 2019 में महू से लेह-लद्दाख का सफर तय किया था।

गणतंत्र दिवस की राइड में इंदौर से भी कुछ राइडर ने साथ दिया, जिसमें यूट्यूब ब्लॉगर अरावराज सिंह छाबरा, ट्रैवल ब्लॉगर ऋषिराज सिंह छाबरा, आकिब खान एवं समर्थ शर्मा थे, जिन्होंने अपनी पहली ग्रुप राइड की।

ग्रुप उज्जैन में इस शुभ दिन में भारत माता मंदिर गया, जहां राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत के बात योग और मलखम की प्रस्तुति वहां के योग विद्यार्थियों ने दी।

राम घाट पर पहुंच कर डॉ. सौरभ मोहंती ने सभी राइडर्स को बताया कि हर बार महू राइडर्स क्लब अपनी राइड किसी सोशल कॉज को लेकर करता है। इस बार का थीम था “न चल अकेला, हम हैं तेरे साथ”।

इस थीम को रखने का मकसद था देश में बढ़ता हुआ डिप्रेशन-एंग्जायटी, जिससे युवा एक अंधेरे में जाता जा रहा है और गलत राह को चुन लेता है। अगर युवा पीढ़ी को राइडिंग का जूनून हो जाए तो डिप्रेशन जैसी चीज उससे दूर हो जाएंगी।

नए राइडर्स को बैच और स्टिकर्ज़ बांटकर राइड को फिर से महू की तरफ रवाना किया गया। महू राइडर्स क्लब की महिला राइडर एडमिन वर्णिनी मोहंती ने शहर के सभी महिला राइडर्स को क्लब में शामिल होने का निवेदन किया है। वर्णिनी ने महू राइडर्स क्लब के गणतंत्र दिवस की राइड में भी हिस्सा लिया। एक फरवरी 2021 को महू राइडर्स क्लब अपना पहला वर्ष पूर्ण करेगा।

First Published on: January 27, 2021 8:04 PM