इंदौरः कोविड वैक्सीनेशन का दूसरा चरण, 1651 फंट लाइन वर्कर्स को लगे टीके

इसके लिए  58 केन्द्र  बनाए गए हैं। टीकाकरण के दूसरे चरण में इंदौर जिले को 31 हजार 600 को-वैक्सीन के तथा 3 हजार 690 कोविशील्ड के डोज प्राप्त हुए हैं।

इंदौर। कोरोना की वैक्सीन लगाने के लिए दूसरा चरण शुरु हो चुका है। इस चरण में फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जा  रही है।  इसके पहले दिन एक हजार 651 फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई गई है। इसके लिए  58 केन्द्र  बनाए गए हैं। टीकाकरण के दूसरे चरण में इंदौर जिले को 31 हजार 600 को-वैक्सीन के तथा 3 हजार 690 कोविशील्ड के डोज प्राप्त हुए हैं।

जिले में इस दूसरे चरण के लिये 29 हजार 629 फ्रंटलाईन वर्कर्स पंजीकृत हुए हैं। इन्हें 58 सेंटर्स पर टीके लगाये जाएंगे। टीकाकरण का कार्य 10 फरवरी, 11 फरवरी और 13 फरवरी को किया जाएगा। इन तिथियों में राजस्व, नगर निगम, पुलिस, पंचायतीराज के अधिकारी एवं कर्मचारियों को टीकाकृत किया जाएगा। इंदौर जिले में कोविड से बचाव के लिये आयोजित प्रथम चरण में लगभग 27 हजार 909 हेल्थ केयर वर्कर्स को टीके लगाये गये थे।

First Published on: February 8, 2021 11:56 PM