मोबाइल रिचार्ज करवा रही महिला का पर्स छीनने वाला बदमाश सीसीटीवी में कैद

पर्स छीनने की यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब पुलिस फुटेज के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले बदमाश की तलाश कर रही है।

juni-indore-thana

इंदौर। मोबाइल रिचार्ज दुकान पर रिचार्ज करवा रही एक महिला को बदमाश ने निशाना बनाया और उसका पर्स छीनकर ले भागा।

घटना के समय मौके पर कुछ लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने अपने सामने घटना होते देखकर भी बदमाश को पकड़ने की जहमत नहीं उठाई।

पर्स छीनने की यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब पुलिस फुटेज के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले बदमाश की तलाश कर रही है।

पूरी घटना इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में स्थित ओल्ड जीडीसी कॉलेज के सामने एक मोबाइल शॉप की है जहां महिला अपना मोबाइल रिचार्ज करवाने के लिए रुकी थी। इस दौरान महिला के पास एक युवक पहुंचा और कुछ ही देर में वह बड़ी चालाकी से महिला के कंधे पर टंगे पर्स को लेकर भाग निकला।

घटना के समय कुछ लोग भी मौजूद थे, लेकिन बदमाश को कोई पकड़ नहीं पाया। लूट की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस फुटेज के आधार पर वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश की तलाश कर रही है।

एसपी राजेश व्यास ने बताया कि 30 वर्षीय महिला के साथ हुई लूट की वारदात को पुलिस ने संज्ञान में लिया है। पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ धारा 356 के तहत प्रकरण दर्ज कर फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही पुलिस बदमाश तक पहुंच जाएगी।

First Published on: March 19, 2021 7:44 PM