तुलसी नगर में नगर निगम ने कब्ज़े से मुक्त कराई सड़क

इस बारे में तुलसी नगर के रहवासियों द्वारा पिछले एक साल से अधिक समय से नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारियों से शिकायत कर रोड पर किये गए अतिक्रमण को हटाने की मांग की जा रही थी।

इंदौर। शहर को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए कवायद जारी है। गुरुवार को शहर के तुलसी नगर इलाके में नगर निगम ने अपनी कार्रवाई शुरु की। यहां मुख्य सड़क पर से अतिक्रमण हटाया गया। इस रास्ते को मुक्त करने की मांग पिछले काफी समय से की जा रही थी।

गुरुवार सुबह इंदौर नगर निगम के रिमूवल गैंग द्वारा निगम के बिल्डिंग अधिकारी असित खरे की अगुवाई में कॉलोनी के एक आम रास्ते पर हुए अतिक्रमण को जेसीबी मशीन द्वारा ध्वस्त कर रास्ते को अतिक्रमण से मुक्त किया गया।

इस बारे में तुलसी नगर के रहवासियों द्वारा पिछले एक साल से अधिक समय से नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारियों से शिकायत कर रोड पर किये गए अतिक्रमण को हटाने की मांग की जा रही थी।

अतिक्रमण के कारण रास्ता बंद होने से स्थानीय रहवासियों को कॉलोनी के मुख्य मार्ग ओर घूम कर जाना पड़ता था लेकिन आज नगर निगम द्वारा की गई कारवाई से स्थानीय रहवासी खुश हैं।

रहवासियों ने श्री तुलसी सरस्वती सोशल वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों को भी इस मुद्दे को प्रशासन तक पहुंचाने के लिये धन्यवाद दिया। नगर निगम के बिल्डिंग अधिकारी असित खरे ने कहा कि इस संदर्भ में कॉलोनी के सोसायटी के पदाधिकारियों द्वारा शिकायत की गई थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए नगर निगम तथा जिला प्रशासन के वरिष्ठ पदाधिकारियों के दिशा – निर्देश पर यह कारवाई की है।

आने वाले दिनों नगर निगम और भी कई कार्रवाई करने की योजना बना रहा है।  इस दौरान सबसे ज्यादा फोकस आम रास्तों पर कब्जा करने वाले लोगों पर है। निगम अधिकारियों के मुताबिक आम रास्तों पर होने वाला अतिक्रमण बड़े पैमाने पर लोगों को परेशान करता है और यह व्यवस्था बिगाड़ता है। ऐस में पहली प्राथमिकता इस तरह के अतिक्रमण को हटाने की होगी।

First Published on: March 4, 2021 11:46 AM