इंदौर: फिर से सोशल पुलिसिंग का नया अंदाज, अब डीआईजी खुद पहुंचे लोगों के बीच

इंदौर शहर में पिछले दो सप्ताह की बात करें तो आधा दर्जन लूट, डकैती, हत्या जैसी घटनाएं हो चुकी हैं जिसको लेकर डीआईजी मनीष कपूरिया भी अब सख्त होते नजर आ रहे हैं।

dig-manish-kapuria

इंदौर। इंदौर शहर में बढ़ते अपराधों को लेकर डीआईजी मनीष कपूरिया ने रहवासी संघ की एक बैठक आयोजित की जिसमें रहवासियों के साथ इंदौर शहर के थाना प्रभारी , सीएसपी , एएसपी सहित पूर्वी व पश्चिम एसपी मौजूद रहे।

इस बैठक में शहर में बढ़ते अपराधों को लेकर सभी से अपने सुझाव डीआईजी ने मांगे।

इंदौर शहर में पिछले दो सप्ताह की बात करें तो आधा दर्जन लूट, डकैती, हत्या जैसी घटनाएं हो चुकी हैं जिसको लेकर डीआईजी मनीष कपूरिया भी अब सख्त होते नजर आ रहे हैं।

डीआरपी लाइन में डीआईजी मनीष कपूरिया ने थाना प्रभारी से लेकर एसपी व रहवासियों की एक बैठक आयोजित की थी जिसमें रहवासियों ने डीआईजी मनीष कपूरिया के सामने बढ़ते अपराध को लेकर आक्रोश जाहिर किया।

डीआईजी ने रहवासियों की बात सुनने के बाद आम जनता से अपील की है कि अपने घर व घरों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं।

इंदौर शहर में बीते दो सप्तह में आधा दर्जन लूट, डकैती व हत्या जैसी घटनाएं सामने आई हैं, जिसे लेकर डीआईजी ने पुलिस को सख्त निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने थाना क्षेत्र में गश्त बढ़ायें और अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर अपराधो पर नियंत्रण करें।

 

First Published on: March 16, 2021 2:52 PM