महू में लॉकडाउन को लेकर एसडीएम अभिलाष मिश्रा ने साफ़ की स्थिति, होली पर यह होंगे नियम…

इस पर एसडीएम अभिलाष मिश्रा ने देशगांव से बात करते हुए बताया कि  लॉकडाउन का पालन कराया जाएगा।  नागरिक यदि होलिका दहन अपने परिसर में या बिना किसी बड़े आयोजन के यानी बिना भीड़ भाड़ के करना चाहें तो प्रशासन को इससे कोई परेशानी नहीं है।

mhow-station

महू।  कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जिला प्रशासन के लॉक डाउन के निर्णय पर लोगों में खासी असमंजस है, खासकर ग्रामीण इलाकों में अब भी लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि होली कैसे मनानी है। महू में शुक्रवार शाम नए निर्देश जारी किये गए हैं। जिन्हें लेकर नागरिकों में अब तक स्थिति साफ नहीं है।

इस पर एसडीएम अभिलाष मिश्रा ने देशगांव से बात करते हुए बताया कि  लॉकडाउन का पालन कराया जाएगा।  नागरिक यदि होलिका दहन अपने परिसर में या बिना किसी बड़े आयोजन के यानी बिना भीड़ भाड़ के करना चाहें तो प्रशासन को इससे कोई परेशानी नहीं है। हालांकि इस दौरान भी उन्हें नियमों के उल्लंघन से बचना होगा और कोरोना से बचाव के प्रति अपनी नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी निभानी होगी।

एसडीएम अभिलाष मिश्रा ने कहा है कि नागरिकों को इन नियमों से परेशानी तो हो सकती है लेकिन कोरोना से बचने के लिए फिलहाल इसका पालन करना जरूरी है  उन्होंने कहा कि पूर्व के त्यौहारों के बाद संक्रमण जिस तेजी से फैला था उसका उदाहरण हमारे सामने हैं।

उन्होंने कहा कि अब भी प्रशासन ज्यादा पाबंदी  नहीं लगाना चाहता लेकिन जिस तेजी से संक्रमण फैल  रहा है उसे देखते हुए  कुछ ठोस कदम उठाना भी आवश्यक हो गया है।

एसडीएम ने कहा कि प्रशासन  ज्यादा सख्त हो इससे बेहतर है कि नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझें और नियमों का पालन करें। इतना तय है कि प्रशासन शनिवार की रात से सोमवार की सुबह तक लॉकडाउन का पालन कराएगा व सोमवार को भी सड़कों पर बेवजह घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

 

एसडीएम मिश्रा ने लोगों से अपील की है कि होली की खुशी में वे कोरोना न भूलें, उन्होंने साफ किया कि प्रशासन उनकी सुरक्षा और सुविधा के लिए ही यह निर्णय ले रहा है।

First Published on: March 27, 2021 4:03 PM