खंडवाः नर्मदा नदी में नाव पलटने के 48 घंटे बाद मिला दूसरा शव, बचा लिए गए थे नौ लोग

नाव दुर्घटना में शुक्रवार को नावघाट खेड़ी में डूबे जितेंद्र वर्मा (38 वर्ष) निवासी बड़वाह का शव रविवार को घटनास्थल से पांच किलोमीटर दूर ग्राम सेलमरला में मिला है।

barwah-death

खंडवा। नाव दुर्घटना में शुक्रवार को नावघाट खेड़ी में डूबे जितेंद्र वर्मा (38 वर्ष) निवासी बड़वाह का शव रविवार को घटनास्थल से पांच किलोमीटर दूर ग्राम सेलमरला में मिला है।

जितेंद्र के शव को रविवार को स्थानीय गोताखोर सुनील केवट ने ढूंढ निकाला। इस तरह से इस नाव दुर्घटना में बहने वाले दोनों लोगों के शव बरामद हो गए हैं।

बता दें कि नर्मदा नदी में शुक्रवार दोपहर नाव पलटने से 11 लोग डूब गए थे। इनमे से 9 लोगों को तत्काल बचा लिया गया था। वहीं जितेंद्र वर्मा और हिना वर्मा लापता हो गए थे।

इनकी तलाश में शाम तक गोताखोर लगे रहे, लेकिन उनको सफलता नहीं मिली। शनिवार की सुबह तलाश फिर शुरू करने पर हिना वर्मा का शव मिल गया था।

लापता जितेंद्र की तलाश दिनभर चली। लंबी जद्दोजहद के बाद रविवार को जितेंद्र का शव भी मिल गया है। बड़वाह के नावघाट खेड़ी में नाव से नर्मदा नदी को चुनरी चढ़ाने के दौरान नाव पुल के पिलर से टकराने के बाद पलट गई थी।

पलटने वाली नाव में सनावद, बड़वाह और महू की आठ महिलाएं और तीन पुरुष सवार थे। नाव पलटने पर नौ लोगों को आसपास के गोताखोरों द्वारा सुरक्षित निकाला गया था।

First Published on: January 10, 2021 3:26 PM