इंदौर: नेता जी चुनाव हार गए तो जनता पर कर दिया पथराव, आठ घायल

हार से बनारसी बौखला गए और उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मिलकर अचानक पथराव शुरू कर दिया। इस हमले में ग्रामीण घायल हुए हैं।

इंदौर। महू के मलेंडी गांव में रविवार को जमकर पत्थर चले। यह पत्थरबाजी चुनाव हारने की खीझ में की जा रही थी। जानकारी के मुताबिक मलेंडी गांव में पूर्व सरपंच दोबारा चुनाव लड़ रहे थे। जानकारी के मुताबिक चुनाव परिणाम आने के बाद ग्राम मलेंडी में हार से बौखलाए एक प्रत्याशी ने दूसरे प्रत्याशी के समर्थकों पर हमला कर दिया। इस घटना में 8 लोग घायल हुए हैं। जिसमें एक की हालत गंभीर हैं सभी को इंदौर रेफर कर दिया गया है।

इससे पहले शनिवार की शाम को मतगणना के बाद भाजपा समर्थित सरपंच राकेश शर्मा विजयी हुए। जबकि पूर्व सरपंच पति तुलसीराम बनारसी पंच का चुनाव हार गए थे। इस हार से बनारसी बौखला गए और उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मिलकर अचानक पथराव शुरू कर दिया। इस हमले में ग्रामीण घायल हुए हैं। इनमें  रामचंद्र, शांति बाई, शैलेंद्र, बसंती बाई, जियालाल, केशर बाई आदि शामिल हैं। केशर बाई को गंभीर चोटें लगी हैं। सभी घायलों को पहले महू के मध्य भारत अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया और फिर इंदौर रिफर कर दिया गया।

घायलों ने बताया कि यह हमला बनारसी तथा उसके समर्थकों ने किया क्योंकि वह पंच का चुनाव हार गए थे। इस विवाद ने गांव में एक बार फिर सामाजिक कटुता पैदा कर दी है। घायलों ने बताया कि उनका राजनीति लेना देना कुछ नहीं है सुबह-सुबह अपने खेत पर काम करने तथा मजदूरी करने जा रहे थे और बनारसी की इस सनक और गुस्से का शिकार हो गए। पुलिस ने आरोपियों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है

First Published on: June 26, 2022 1:36 PM