कोरोना का भयः खजराना गणेश मंदिर के पुजारी बांट रहे मास्क और सैनेटाइज़र

मंदिर कमेटी के द्वारा शहर के प्रमुख आठ स्थानों पर मास्क और सेनिटाइजर का वितरण किया जा रहा है इसके साथ ही आमजन को जागरूक भी किया जा रहा है।

इंदौर। शहर में कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है। फिलहाल यहां हालात ये हैं कि पांच दिनों में ही तीन हजार संक्रमित मिल चुके हैं।  ऐसे में सरकार और प्रशासन लगातार आम जनता से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहे हैं।

इस कड़ी में अब समाजसेवी संस्थाएं और मंदिर कमेटी भी आगे आकर लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित कर रहीं हैं और उन्हें मास्क दे रहीं हैं। इसके अलावा सैनिटाइज़र, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों को भी बनाये रखने की अपील कर रही हैं।

मंगलवार को शहर के अलग-अलग  स्थानों पर खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति के द्वारा मुफ्त में मास्क और सेनिटाइजर का वितरण किया गया। खजराना मंदिर प्रबंध समिति के द्वारा शहर की जनता से मास्क लगाने और कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है।

खजराना गणेश मंदिर के मुख्य अशोक भट्ट ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर काफी खतरनाक है। इसका इंदौर में भी ख़ासा असर देखा जा रहा है, शहर में लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए खजराना मंदिर प्रबंध समिति द्वारा निर्णय लिया गया है कि शहर के अलग अलग स्थानों पर मास्क का वितरण किया जाये।

मंदिर कमेटी के द्वारा शहर के प्रमुख आठ स्थानों पर मास्क और सेनिटाइजर का वितरण किया जा रहा है इसके साथ ही आमजन को जागरूक भी किया जा रहा है। यह अभियान आगामी सात दिनों तक शहर में जारी रहेगा जिसके अंतर्गत लाखों मास्क जनता के बीच बांटे जाएंगे। मंदिर कमेटी ने लोगों से अपील की है कि वे हर हाल में मास्क पहनें और कोरोना से बचने के लिए बनाए गए तमाम नियमों को गंभीरता से मानें क्योंकि फिलहाल इसी तरह कोरोना से लड़ पाना संभव है।

First Published on: March 31, 2021 12:28 AM