COVID-19: अब तक 33522 का लिया गया सैंपल, 2586 मरीज कोरोना पॉजिटिव

जिले में 30 अक्टूबर तक 33522 व्यक्तियों का सैंपल लिया गया, जिनमें से अभी तक 2586 मरीज कोरोना पाए गए। वहीं, 2488 कोरोना वायरस से ग्रस्त मरीज ठीक हो चुके हैं।

shahdol corona virus

शहडोल। जिले में 30 अक्टूबर तक 33522 व्यक्तियों का सैंपल लिया गया, जिनमें से अभी तक 2586 मरीज कोरोना पाए गए। वहीं, 2488 कोरोना वायरस से ग्रस्त मरीज ठीक हो चुके हैं।

अभी तक आरएटी टेस्ट 7712 हुए हैं और 70 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मेडिकल कॉलेज शहडोल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शहडोल के कार्यालय में आइसोलेशन में रखे गए मरीजों की निगरानी के लिए कोविड-19 सेंटर बनाया गया है, जिसमें डॉक्टर 24 घंटे ड्यूटी में रहकर दिन में दो बार मरीजों से बात कर रहे हैं। साथ ही साथ मरीजों को वहां आवश्यक मेडिकल सुविधाएं भी निरंतर दी जा रही हैं।

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में जिले में चल रहे कोरोना से जंग में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश पांडेय, सिविल सर्जन डॉ. वीएस वारियां, डॉ. अंशुमन सोनारे, डॉ. आकाश रंजन सिंह, डॉ. नागेन्द्र सिंह, डॉ. गंगेश तांडिया, डॉ. पुनीत श्रीवास्तव, मो. अशरफ तथा समस्त चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ, लैब टेक्नीशियन तथा 108 एंबुलेंस के ड्राइवर एवं समस्त स्वास्थ्य विभाग का अमला अपना सहयोग कर रहा है।

इस बीच जिला कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह ने कहा है कि कोरोना से घबराएं नहीं। लक्षण प्रकट होने पर स्वयं जांच कराएं और अधिक से अधिक लोग सार्थक ऐप डाउनलोड कर अपने और अपने परिवार तथा परिचितों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाएं। साथ ही बिना मास्क के बाहर ना निकलें।

First Published on: October 31, 2020 1:28 PM