200 सीटों वाले बालिका छात्रावास के लिए कलेक्टर ने देखी जमीन

शहडोल। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेंद्र सिंह ने बुधवार को भ्रमण के दौरान पांडव नगर में 5 करोड़ की लागत से बनने वाले 200 सीटों वाले संभागीय बालिका छात्रावास निर्माण के लिए खसरा नंबर 1520, 1677 एवं डाइट परिसर के भूमि का जायजा लिया।

कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान अवलोकित भूमि को जेसीबी द्वारा समतलीकरण एवं नाप-जोख कराने के निर्देश कार्यपालन यंत्री पीआईयू को दिए। कलेक्टर ने डाइट परिसर निरीक्षण के दौरान जीर्ण-शीर्ण भवनों को गिरवाने का प्रस्ताव भेजने के निर्देश प्राचार्य डाइट को दिए।

कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान डाइट परिसर को साफ सुथरा एवं स्वच्छ बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय में स्लाइडिंग विंडो लगाने एवं बिछे हुए कारपेट को हटाने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री पीआईयू रमाकांत पांडेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर धर्मेंद्र मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी पीआईयू करण सिंह, प्राचार्य डाइट आरके मंगलानी, सर्व शिक्षा समन्वयक डॉ. मदन त्रिपाठी, तहसीलदार सोहागपुर लवकुश प्रसाद शुक्ला एवं पटवारी प्रेम शंकर मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

First Published on: October 9, 2020 11:03 AM