आतंकी संगठन SIMI से जुड़े अब्दुल रकीब कुरैशी को पश्चिम बंगाल STF ने खंडवा से किया गिरफ्तार

कथित आतंकी अब्दुल रकीब को खंडवा जिले के गंज बाजार सोला खोलो क्षेत्र से गिरफ्तार करना बताया जा रहा है और उसे पश्चिम बंगाल पुलिस एसटीएफ की टीम अपने साथ कोलकाता ले गई है।

simi terrorist arrested in khandwa

खंडवा। भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिमी से जुड़े कथित आतंकी अब्दुल रकीब कुरैशी को पश्चिम बंगाल की स्पेशल टास्क फोर्स ने मध्यप्रदेश के खंडवा जिले से गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक, कथित आतंकी अब्दुल रकीब को खंडवा जिले के गंज बाजार सोला खोलो क्षेत्र से गिरफ्तार करना बताया जा रहा है और उसे पश्चिम बंगाल पुलिस एसटीएफ की टीम अपने साथ कोलकाता ले गई है।

बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले एसटीएफ की टीम ने दो संदिग्ध लोगों को पकड़ा था और उनसे इंटरनेट मीडिया के माध्यम से रकीब के जुड़े होने के सबूत हाथ लगे थे।

इसके साथ ही इनके आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े होने की भी आशंका है, जिसकी फिलहाल जांच चल रही है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि एसटीएफ ने 6 जनवरी को आईपीसी की धारा 121/121ए/122/123/120बी के तहत पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों के साथी अब्दुल रकीब कुरैशी (33 वर्ष) पुत्र अब्दुल वकील को सोमवार शाम थाना कोतवाली क्षेत्र से पकड़ा है।

आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन, एक पेन ड्राइव और अन्य आपत्तिजनक लेखों को जब्त किया गया है जिसके बाद उसे पश्चिम बंगाल एसटीएफ की टीम अपने साथ आगे की पूछताछ के लिए कोलकाता ले गई है।

एसपी ने की पुष्टि – 

पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्हीं से जुड़े खंडवा के अब्दुल रकीब कुरैशी को भी उन्होंने गिरफ्तार किया है। – विवेक सिंह, पुलिस अधीक्षक, खंडवा

First Published on: January 10, 2023 12:33 PM