पंचायत चुनावः पहचे चरण का मतदान 25 जून, आज थमेगा प्रचार, शराब दुकानें भी रहेंगी बंद

पहले चरण में 115 जनपद पंचायत और आठ हजार 702 ग्राम पंचायतों के चुनाव होंगे

भोपाल। प्रदेश में पंचायत चुनाव की गहमा-गहमी जारी है। 25 जून को पहले चरण में मतदान होना है। ऐसे में आज यानी बुधवार 23 जून को चुनाव प्रचार का आख़िरी मौका है। इसके बाद प्रचार थम जाएगा। पहले चरण में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, नरसिंहपुर और हरदा जिले में पंचायत चुनाव पहले चरण में मतदान होना है। इन जिलों में कई जगह चुनाव प्रचार के दौरान शराब बंटवाने जैसी ख़बरें भी आती रहीं हैं ऐसे में खास बात ये है कि प्रचार का शोर थमने के साथ ही निर्वाचन क्षेत्रों में 48 घंटे तक शराब दुकान भी बंद रहेगा।

राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के मुताबिक चुनाव के लिए वोटिंग सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक होगी। विकासखंड स्तर पर होने वाली मतगणना 28 जून को होगी। पंच, सरपंच और जनपद पंचायत के सदस्य पद के परिणामों की घोषणा एक साथ 14 जुलाई को की जाएगी। जिला पंचायत के सदस्य पद के लिए मतों की गणना 15 जुलाई को जिला मुख्यालय पर होगी।

अधिकारियों के मुताबिक पहले चरण में 115 जनपद पंचायत और आठ हजार 702 ग्राम पंचायतों के चुनाव होंगे।पहले चरण में एक करोड़ 49 लाख 23 हजार 165 मतदाता 27 हजार 49 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस बार जिला और जनपद पंचायत का चुनाव भी मतपत्र के माध्यम से होगा। पिछले चुनाव में यह चुनाव इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से कराए गए थे।

प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग रंग के मतपत्र रहेंगे। मतदान दल 24 जून को शाम तक मतदान केंद्रों पर पहुंच जाएगा। आयोग ने चुनाव को देखते हुए सुरक्षा के तगड़े प्रबंध किए हैं। संवेदनशील केंद्रों पर पुलिस के साथ-साथ सशस्त्र बल के जवानों की भी तैनाती रहेगी। निर्वाचन क्षेत्रों में वोटिंग समाप्त होने के बाद ही शराब दुकानें खुलेंगी।

 

साभारः हम समवेत

First Published on: June 23, 2022 11:12 AM