प्रदेश में 597 नए संक्रमित, सबसे अधिक भोपाल में

रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को 745 लोग संक्रमित से ठीक हुए हैं। वहीं दो संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है। प्रदेश में अब तक 3092 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।

Image Source: WebMD

भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी नज़र आ रही है। सोमवार को जारी हुई रिपोर्ट में प्रदेश में 597 नए संक्रमित पाए गए हैं। इनमें एक बार फिर सबसे अधिक 141 संक्रमित भोपाल में पाए गए हैं। इसके बाद इंदौर में 89 संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा जबलपुर में 29 और ग्वालियर में 27 संक्रमित मिले हैं। सागर जिले में इस बार 31 संक्रमित मिले हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को 745 लोग संक्रमित से ठीक हुए हैं। वहीं दो संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है। प्रदेश में अब तक 3092 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। अब तक 172436 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं तो वहीं अब तक सक्रिय मामलों की संख्या 8996 है।

First Published on: November 16, 2020 11:51 PM