COVID-19: बुधवार को भोपाल में सबसे ज्यादा 151 संक्रमित मिले, इंदौर दूसरे नंबर पर

प्रदेश में बुधवार तक कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 69 हजार 271 हो गई। बुधवार को प्रदेश में 15 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई तथा अब तक संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2913 हो गई।

इंदौर। बुधवार को नए संक्रमितों में भोपाल पहले नंबर पर रहा जहां 151 नए संक्रमित मिले जबकि इंदौर जिले में 148 नए संक्रमित मिले। प्रदेश के तीन जिले ऐसे भी रहे जहां एक भी नया संक्रमित नहीं मिला। वही पंद्रह संकमितों की मोैत भी दर्ज की गई।

संक्रमण को लेकर बुधवार को प्रदेश में राहत की खबर रही। प्रदेश भर में बुधवार को 788 नए संक्रमित मिले। भोपाल में 151, इंदोैर में 148, ग्वालियर में 59,जबलपुर में 35, सागर में 30, रीवा में 21, बेतूल में 17, सतना में 16 के अलावा पांच से कम संक्रमित वाले जिले नरसिंहपुर, शहडोल,छिंदवाड़ा,सिवनी, भिंड, मंडला, टीकमगढ़,  आगरमालवा, आदि जिले रहे।

प्रदेश में बुधवार तक कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 69 हजार 271 हो गई। बुधवार को प्रदेश में 15 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई तथा अब तक संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2913 हो गई। बुधवार को उपचार के बाद स्वस्थ्य होने वालों की संख्या 1032 रही तथा कुल 1 लाख 56 हजार 264 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं।

प्रदेश में बुधवार को पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 3.0 रहा।

First Published on: October 29, 2020 12:59 AM