MP Board 10th-12th Exam Results: एमपी बोर्ड 10वीं व 12वीं का रिजल्ट 29 अप्रैल को होगा घोषित

विद्यार्थी एमपी बोर्ड की ओर से जारी की गई तीन वेबसाइट्स के अलावा मोबाइल एप डाउनलोड करके भी परिणाम देख सकेंगे।

mp_board_10th,_12th_result_2022

इंदौर। मध्यप्रदेश के 10वीं-12वीं के बोर्ड परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर है। अब जल्द ही उनका इंतजार खत्म होने वाला है और 10वीं व 12वीं कक्षा के परीक्षाओं के नतीजे 29 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे।

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 10वीं व 12वीं परीक्षा के नतीजे शुक्रवार दोपहर एक बजे जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही हायर सेकंडरी (व्यावसायिक), विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डीपीएसई), शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि मुख्य परीक्षा 2022 के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे।

विद्यार्थी एमपी बोर्ड की ओर से जारी की गई तीन वेबसाइट्स के अलावा मोबाइल एप डाउनलोड करके भी परिणाम देख सकेंगे।

MPBSE 10th व 12th कक्षाओं की परीक्षा में शामिल परीक्षार्थाी अपना परिणाम जान सकते हैं ऐसे –

  1. एमपी बोर्ड की वेबसाइट mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर जाएं।
  2. वेबसाइट के होमपेज पर MP Board 10th और 12th result की लिंक खोलें।
  3. लिंक से एक नई विंडो खुलेगी जिसमें परीक्षार्थी को अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आदि डालकर सबमिट करना होगा।
  4. परीक्षार्थी द्वारा पूछी गई जानकारी देने के बाद 10वीं या 12वीं का परीक्षा परिणाम सामने आ जाएगा।

 

बता दें कि दसवीं कक्षा की परीक्षा 17 फरवरी से 12 मार्च तक और 12वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च तक आयोजित हुई थी। इन परीक्षाओं में करीब 17 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के करियर की राह इनके रिजल्ट पर टिकी है। 10वीं के विद्यार्थियों इस इंतजार में हैं कि रिजल्ट जारी होते ही वे 11वीं में अपना पसंदीदा विषय लें और 12वीं के विदृयार्थी रिजल्ट जारी होते ही कालेज में एडमिशन लेने की तैयारी में हैं।

First Published on: April 27, 2022 5:13 PM