कोरोना काल में स्कूल फीस की माफी को लेकर अभिभावकों का जल सत्याग्रह

jal satyagraha for fees waiver

नरसिंहपुर। जिले में गाडरवारा के कुछ अभिभावकों ने नर्मदा में जल सत्याग्रह करते हुए कोरोना काल में स्कूलों की फीस माफ किए जाने की मांग की है।

निजी स्कूलों में फीस की मांग को लेकर अभिभावक कई बार इस सिलसिले में शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षण कर चुके हैं।

देखिए वीडियो – 

 

प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों ने न सिर्फ निजी स्कूलों बल्कि प्रदेश सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी करके अपना विरोध जताया। अभिभावकों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान जब स्कूल लग ही नहीं रहे, तो उनसे फीस वसूलना एकदम अनुचित है।

उन्होंने शिक्षा नियामक आयोग का गठन करने, पूरे देश में स्कूलों की किताबें एक जैसी किए जाने और निजी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई किए जाने की मांग की। इस दौरान पैरेंटस एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत पटेल, राजेश भगत, जय चौकसे, अरविंद दुबे, प्रकाश अवस्थी आदि मौजूद थे।

First Published on: October 20, 2020 1:19 PM