नदियों के जीवन के खिलाफ है इंदौर रिवरफ्रंट डेवलपमेंट- रिपोर्ट का दावा

क्लाइमेट चेंज के दौर में नदी और शहर का रिश्ता सशक्त करने की आवश्यकता हैं। क्या रिवरफ्रंट डेवलपमेंट इस नगर नदी के संबंध को सुधारने का सही रास्ता है? इस मुद्दे पर भी चर्चा हुई।

indore riverfront development discuss

इंदौर रिवरफ्रंट डेवलपमेंट पर रिपोर्ट जारी करते सोशल एक्टिविस्ट अशोक दुबे, राजेंद्र रवि, प्राची सतरवाल, चिन्मय मिश्र, किशोर कोडवानी एवं आनंद लाखन

इंदौर। नगर नदी श्रृंखला के भाग के रूप में, जन संसाधन केंद्र (PRC) द्वारा रूपांकन के सहयोग से इंदौर रिवरफ्रंट डेवलपमेंट पर एक नैरेटिव रिपोर्ट पर पब्लिक मीटिंग की गई। इस दौरान इंदौर प्रेस क्लब में चिन्मय मिश्र, अशोक दुबे, आनंद लाखन, किशोर कोडवानी, प्राची सतरावल और राजेन्द्र रवि ने “इंदौर रिवरफ्रंट रिपोर्ट” पर किए गए अध्ययन पर रिपोर्ट जारी की।

अध्ययन रिपोर्ट जारी करते हुए पीपुल्स रिसोर्स सेन्टर (पीआरसी) के निदेशक राजेन्द्र रवि ने बताया कि यह अध्ययन रिपोर्ट देश के अन्य शहरों में की जा रही अध्ययन शृंखला की कड़ी है। आज जब नदियों को आई.सी.यू में इलाज की जरूरत है तब उसे ब्यूटी पार्लर कृत्रिम सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।

हाउसिंग राइट्स एक्टिविस्ट आनंद लखन ने बताया कि कैसे शहर के विकास में योगदान देने वाले समुदायों को रिवरफ्रंट निर्माण के द्वारा उनको विस्थापित और रोज़गार से वंचित किया जा रहा है।

वरिष्ठ पत्रकार चिन्मय मिश्र ने कहा कि नदी का किनारा नदी के जीवन के लिए उसके फेफड़े समान हैं। उसपर कंक्रीटीकरण करना उसको मौत की ओर धकेलने के समान है। पिछले चालीस वर्षों से, इंदौर नदी को पुनर्जीवित करने के लिए कई योजनाएं और प्रस्ताव आए हैं। यहां के नागरिक नदी पारिस्थितिकी को और नदी से जुड़े निवास और आजीविका को सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयासरत रहे हैं।

इंदौर के जाने-माने एक्टिविस्ट किशोर कोडवानी ने सुझाव दिया की रिपोर्ट में नदी के भौगोलिक उत्पत्ति का जिक्र होना चाहिए। यह बाद में टाउन प्लानर्स को भी सहयोग करेगा।

क्लाइमेट चेंज के दौर में नदी और शहर का रिश्ता सशक्त करने की आवश्यकता हैं। क्या रिवरफ्रंट डेवलपमेंट इस नगर नदी के संबंध को सुधारने का सही रास्ता है? इस मुद्दे पर भी चर्चा हुई।

एक नए और बेहतर शहर की कलपना की गई। नदी के कैचमेंट एरिया के संरक्षण और शहर में खेती जैसे व्यवसायों को बढ़ावा देने की बात की गई। इंदौर रिवरफ्रंट पर लिखी नगर नदी रिर्पोट को आप PRC की वेबसाइट https://prcindia.in पर जाकर पढ़ सकते हैं।

First Published on: April 30, 2023 4:39 PM