VIDEO: जानिए जन औषधि केंद्रों पर क्यों मिलती हैं सस्ती दवाएं और कितनी होती हैं असरदार

इस वीडियो में हम जन औषधि केंद्र और यहां कम दाम पर दवाइयां क्यों मिलती हैं, इस बारे में जानेंगे।

jan_aushadhi_kendra

नई दिल्ली। जन औषधि केंद्र के बारे में आपने खूब सुना होगा, जी हां, वही जन औषधि केंद्र जहां जेनरिक दवाएं मिलती हैं, वो भी 50% से 90% तक कम दाम पर।

लेकिन अक्सर लोग अफवाह की वजह से इन केंद्रों पर मिलने वाली दवाओं सस्ती होने की वजह से नकली या कम असरकारक मान लेते हैं।

किसी के बहकावे में आकर महंगी-महंगी दवाएं खरीदने लगते हैं, जिससे उनकी मेहनत की ज्यादातर कमाई दवा और इलाज पर खर्च हो जाती है।

इस वीडियो में हम जन औषधि केंद्र और यहां कम दाम पर दवाइयां क्यों मिलती हैं, इस बारे में जानेंगे।

वीडियो सौजन्यः पीबीएनएस

First Published on: March 4, 2023 10:44 AM