किसानों के लिए खुशखबरीः सरकार ने चना, सरसो व मसूर खरीदी के लिए पंजीयन को 10 मार्च तक बढ़ाया

शिवराज सरकार के इस फैसले के बाद अब किसान 10 मार्च 2023 तक फसल बेचने के लिए अपना-अपना पंजीयन करा सकेंगे।

date extended for masur sarso and chana

भोपाल। मध्यप्रदेश के किसानों के लिए सरकार द्वारा लिया गया एक फैसला उनके चेहरे पर रौनक लाने के लिए काफी है।

मध्यप्रदेश में चना, सरसो व मसूर की फसलों की खरीदी के लिए पंजीयन 25 फरवरी तक होना था, लेकिन सरकार ने इसे अब बढ़ाकर 10 मार्च तक कर दिया है।

सरकार के इस फैसले के बाद अब किसान 10 मार्च 2023 तक फसल बेचने के लिए अपना-अपना पंजीयन करा सकेंगे। प्रदेश के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रदेश में किसानों के लिए उनकी संवेदनशील सरकार है। मैं और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले किसान हैं, बाद में मंत्री और मुख्यमंत्री हैं।

उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें तनिक भी घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार उनका एक-एक दाना खरीदेगी। केंद्र सरकार को भी हमने 25% फसल खरीदी का प्रस्ताव भेज दिया है जिसकी शीघ्र अनुमति प्रदेश को प्राप्त हो जाएगी।

कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि प्रदेश में सरकार ने सरसो, राई, रायरा को सरसो प्रजाति में ही माना है इसलिए किसान भाइयों को मैं बताना चाहता हूं कि जिन्होंने अपनी फसल का नाम राई रायरा लिखवाया है, उसे सरसों प्रजाति का मान कर ही सरकार खरीदी करेगी।

इसके साथ ही कृषि मंत्री ने बताया कि पोर्टल में आई दिक्कतों को ठीक कर लिया गया है, जहां किसानों की फसलों के सामने जैसे चना की जगह सरसो, सरसो की जगह गेहूं पोर्टल बता रहा था, तो इसके लिए जिला कलेक्टरों को निर्देश दे दिए गए हैं।

वे इस समस्या को दूर करेंगे और किसान भाई आवेदन देकर इसे ठीक करा सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार खुशखबरी है कि फसलों की बंपर पैदावार हुई है। किसानों के हर कदम पर सरकार किसानों के साथ खड़ी हुई है।

First Published on: February 27, 2023 10:48 AM