AIIMS डायरेक्टर की चेतावनी- 6 से 8 हफ्तों के बीच आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर

डॉ. गुलेरिया ने कहा है कि यदि कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं किया गया और बाजारों या टूरिस्ट स्पॉट पर लगने वाली भीड़ को नहीं रोका गया तो कोरोना की तीसरी लहर सिर्फ 6 से 8 हफ्तों में पूरे देश में आ सकती है।

dr-randeep-guleria

नई दिल्ली। भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी AIIMS के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने भारत में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चेतावनी जारी की है।

डॉ. गुलेरिया ने कहा है कि यदि कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं किया गया और बाजारों या टूरिस्ट स्पॉट पर लगने वाली भीड़ को नहीं रोका गया तो कोरोना की तीसरी लहर सिर्फ 6 से 8 हफ्तों में पूरे देश में आ सकती है।

डॉ. गुलेरिया के मुताबिक, अभी तक की रिसर्च में ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं कि कोरोना की तीसरी लहर बड़ों से ज्यादा बच्चों को प्रभावित करेगी। इससे पहले भारत के महामारी विशेषज्ञों ने कोरोना की तीसरी लहर सितंबर-अक्टूबर तक आने की आशंका जताई थी।

बता दें कि भारत में अप्रैल-मई महीने के बीच कोरोना की दूसरी लहर भारत में पीक पर थी और इस दौरान ही देशभर में कोरोना से मौतों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हुई थी।

इतना ही नहीं, इस दौरान ही अधिकतर राज्यों में ऑक्सीजन व दवाइयों की कमी देखने को मिली थी। हालांकि, सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बीते कुछ दिनों से कोरोना के मामले घटने शुरू हो गए हैं।

First Published on: June 19, 2021 10:15 PM