मध्यप्रदेश में अनलॉक शुरू, 50% कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ खुलेंगे सरकारी दफ़्तर

सामान्य प्रशासन विभाग ने एक जून से चरणबद्ध तरीके से कोरोना कर्फ्यू हटाए जाने के मद्देनजर सभी विभाग प्रमुख और कलेक्टरों को नई व्यवस्था लागू करने को लेकर निर्देश दिए हैं।

भोपाल। कोरोना संक्रमण से अब प्रदेश धीरे-धीरे बाहर निकल रहा है। प्रदेश सरकार ने अनलॉक की तैयारी शुरू कर दी है। सरकार ने सभी राज्य स्तरीय कार्यालयों में कर्मचारियों को आने के लिए कहा है।

इसके तहत सामान्य प्रशासन विभाग ने निर्देश जारी कर दिये हैं। इस निर्देश के मुताबिक मंगलवार से राज्य सरकार के कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ शुरू करने की बात कही गई है। हालांकि अधिकारी तो पहले ही कार्यालयों में आ रहे हैं।

सामान्य प्रशासन विभाग ने एक जून से चरणबद्ध तरीके से कोरोना कर्फ्यू हटाए जाने के मद्देनजर सभी विभाग प्रमुख और कलेक्टरों को नई व्यवस्था लागू करने को लेकर निर्देश दिए हैं। वहीं सरकार ने उच्‍च जोखिम समूह के टीकाकरण के संबंध में भी आदेश जारी कर दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक यह नई व्यवस्था 15 जून तक के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है। अधिकारी पहले की तरह ही आएंगे।

अत्यावश्यक सेवाओं में आने वाले कलेक्टोरेट, पुलिस, आपदा प्रबंधन, फायर, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, जेल, राजस्व, पेयजल आपूर्ति, नगरीय प्रशासन, ग्रामीण विकास, विद्युत प्रदाय, सार्वजनिक परिवहन, कोषालय एवं पंजीयन विभाग के कर्मचारी पहले की तरह शत-प्रतिशत आएंगे। इसके अलावा अत्यावश्यक सेवा में अन्य संवर्ग के कर्मचारी को शामिल करने का निर्णय कलेक्टर करेंगे।

 

First Published on: May 30, 2021 9:11 PM