छत्तीसगढ़: बेटी के शव को सीने से लगाए पैदल ही घर ले गया पिता, नहीं मिली एंबुलेंस

सरकारी अस्पताल में बेटी को खो चुके पिता को जब उसका शव ले जाने के लिए एंबुलेंस भी नहीं मिली तो वह उसे अपने सीने से लगाए-लगाए ही 10 किमी पैदल घर पहुंचा।

father carrying dauhters body

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा में लखनपुर ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है जहां सात साल की बच्ची की मौत के बाद बेटी का शव ले जाने के लिए पिता को एंबुलेंस तक नहीं मिल पाई।

सरकारी अस्पताल में बेटी को खो चुके पिता को जब उसका शव ले जाने के लिए एंबुलेंस भी नहीं मिली तो वह उसे अपने सीने से लगाए-लगाए ही 10 किमी पैदल घर पहुंचा।

उसका आरोप है कि नर्स के गलत इंजेक्शन देने के कारण बच्ची की मौत हुई है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के निर्देश के बाद बीएमओ डॉ. पीएस केरकट्‌टा को पद से हटा दिया गया है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, लखनपुर क्षेत्र के ग्राम अमदला निवासी ईश्वरदास द्वारा शुक्रवार की सुबह सात साल की बेटी सुरेखा को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया था। उसे दो दिन से बुखार आ रहा था।

अस्पताल में मौत के बाद कथित रूप से शव वाहन उपलब्ध कराने की मांग के बावजूद प्रबंधन ने ध्यान नहीं दिया। ईश्वरदास,बेटी का शव लेकर पैदल ही 10 किलोमीटर दूर अमदला के लिए निकल गया।

इसके बाद शहर की सड़कों पर विचलित कर देने वाली तस्वीर सामने आई। पिता ने अपने कंधे पर ही बेटी के शव को उठाया और करीब 10 किमी पैदल चल अपने घर पहुंचे।

बच्ची के पिता ईश्वरदास ने बताया कि उन्होंने शव वाहन के लिए अस्पताल प्रबंधन से कहा था, लेकिन वह आनाकानी करते रहे। वहीं उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नर्स ने उनकी बेटी को गलत इंजेक्शन दिया। इसके बाद उसकी नाक से खून बहने लगा और मौत हो गई।

दूसरी ओर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मामले पर कहा कि एक विचलित करने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां एक व्यक्ति द्वारा कंधे में शव को लेकर ले जा रहा है। इसे संज्ञान में लिया गया है और सीएमएचओ को जांच के आदेश दिए गए है।

सिंहदेव ने कहा कि एंबुलेंस आने में देर हुई थी। बताया कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शव वाहन की व्यवस्था के लिए कवायद तेज की जाएगी जिससे इस तरह की घटना सामने दोबारा ना हो सके।

First Published on: March 26, 2022 5:48 PM