बेमौसम बरसात ने निमाड़ में उजाड़ी कपास की फसल

मक्का, गेहूं और कपास को हुआ है नुकसान, नुकसानी का आंकलन कर रही है प्रशासन की टीम

खरगोन। प्रदेश में पहले ही बेमौसम बारिश की आशंका जताई जा रही थी और खरगोन के लिए यह आशंका सही साबित हुई। शनिवार की रात को यहां तेज हवा के साथ आंधी और बारिश हुई। इस बारिश का असर रविवार देखने को मिला और इसके चलते इलाके में लगी गेहूं, मक्का और कपास की फसल को भारी नुकसान हुआ है।

इस बारिश के चलते कई जगहों पर रात में ब्लैक आउट की स्थिति बनी। रात में हुई बारिश का साइड इफेक्ट रविवार सुबह देखने को मिला। कई खेतों में गेहूं, चने और मक्का की फसल तेज हवा आंधी से प्रभावित हुई। वहीं स्थानों पर बिजली के पोल और लाइन टूटने से गांवों में बिजली सप्लाय बाधित हुआ। शहरी क्षेत्र में बारिश के चलते बीती रात बारिश के दौरान विद्युत लाइन और पोल गिरने सप्लाय प्रभावित हुआ।

 

रविवार सुबह से ही कृषि विभाग और बिजली कंपनी के कर्मचारी बारिश प्रभावित नुकसान का आकलन और व्यवस्थाओं को दुरस्त करते रहे।

 

जिले में शनिवार-रविवार रात को हुई बारिश के बाद कृषि विभाग का अमला नुकसानी के आकलन में जुट गया है। कृषि विभाग के उपसंचालक एमएल चौहान ने बताया कि रात को तेज हवा-आंधी के साथ हुई बारिश से कुछ स्थानों पर फसलें जमीन पर बीछ गई है। वहीं गेहूं और चने की फसल बारिश के पानी में भीग गई है। रविवार सुबह से विभागीय अमले द्वारा नुकसानी का आकलन किया जा रहा है।

भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार जिले पिछले 24 घण्टे के दौरान सबसे अधिक बारिश झिरन्या में हुई है। यहां 12 एमएम बारिश दर्ज की गई है। गोगावां में 9 एमएम, खरगोन 4.8 एमएम, भगवानपुरा और भीकनगांव में 2-2 एमएम बारिश हुई है। जिले में कुल 30 एमएम बारिश हुई है।

First Published on: March 5, 2023 8:44 PM