22 जनवरी-28 जनवरीः इस हफ्ते OTT पर देखिए ये फिल्में और वेब सीरीज

the-white-tiger

द व्हाइट टाइगर – 22 जनवरी

अरविंद अडिगा के बेहद मकबूल उपन्यास ‘द व्हाइट टाइगर’ पर आधारित इस फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. अंग्रेजी में बनी और हिंदी डबिंग में भी उपलब्ध होने वाली इस फिल्म की कहानी बलराम हलवाई नाम के एक गरीब नवयुवक के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म इस किरदार के नौकर से मालिक बनने की यात्रा को दिखाती है और इस डार्क किरदार को अभिनीत कर रहे युवा अभिनेता आदर्श गौरव से काफी उम्मीदें भी जताई जा रही हैं. फिल्म में लंबे अरसे बाद प्रियंका चोपड़ा भी नजर आने वाली हैं और हमेशा सशक्त अभिनय करने वाले राजकुमार राव भी मालिक की एक जरूरी भूमिका में हैं.

कहां देखें:- नेटफ्लिक्स

जीत की जिद – 22 जनवरी

इस वेब सीरीज में अमित साध करगिल युद्ध के हीरो मेजर दीपेंद्र सिंह बने हैं, जो कि अपंग हो जाने के बावजूद वापस से आर्मी जॉइन करने की जिद रखता है. सीरीज को सच्ची कहानी पर आधारित बताया जा रहा है और ट्रेलर देखकर समझ आ रहा है कि अमित साध ने अपने रोल के लिए काफी सारा शारीरिक श्रम किया है. मिजाज में लाउड नजर आ रही इस सीरीज में अमृता पुरी और सुशांत सिंह भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

कहां देखें :- जी5

आपके कमरे में कोई रहता है – 22 जनवरी

5 एपीसोड की इस वेब सीरीज में 4 बैचलर एक ऐसी बिल्डिंग में शिफ्ट होते हैं जहां एक भूत रहता है. ये प्रेतात्मा धीरे-धीरे सभी को अपनी गिरफ्त में लेने लगती है. इस हॉरर कॉमेडी में स्वरा भास्कर मुख्य भूमिका में हैं और उनका साथ दिया है सुमित व्यास, नवीन कस्तूरिया, अमोल पाराशर और आशीष वर्मा जैसे वेब सीरीज स्पेस के जाने-पहचाने चेहरों ने.

कहां देखें :- एमएक्स प्लेयर

बैंग बैंग – 25 जनवरी

इस वेब सीरीज में टिकटॉक से मशहूर हुए फैजल शेख मुख्य भूमिका में हैं और उनके साथ हैं नयी अदाकारा रूही सिंह. युवा दर्शकों को टारगेट कर बनाई गई इस एक्शन थ्रिलर में हीरो रघु (फैजल शेख) मर्डर का प्राइम सस्पेक्ट है और हीरोइन (रूही सिंह) के नेतृत्व में पुलिस उसके पीछे पड़ी है. इसी साधारण कहानी के इर्द-गिर्द एक सस्पेंस थ्रिलर गढ़ने की कोशिश यह सीरीज करती है.

कहां देखें :- ऑल्ट बालाजी

First Published on: January 21, 2021 5:48 PM