MP में मेडिकल लैब टेक्नीशियन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में नहीं हुई जांचें

समस्त मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन (हेल्थ सर्विसेस) म.प्र. के आह्वान पर मेडिकल लैब टेक्नीनिशयन, लैब असिस्टेंट और लैब अटेंडेंट इस हड़ताल में शामिल हैं।

mp lab technicians strike

इंदौर। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के लैब टेक्नीशियन 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं जिसकी वजह से विभाग के अस्पतालों में जांचें नहीं हो सकीं। इसके साथ ही जिला अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुईं हैं।

समस्त मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन (हेल्थ सर्विसेस) म.प्र. के आह्वान पर मेडिकल लैब टेक्नीनिशयन, लैब असिस्टेंट और लैब अटेंडेंट इस हड़ताल में शामिल हैं।

लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन ने 13 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेशव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया है। इसका आंशिक समर्थन करते हुए जिला चिकित्सालय इंदौर की नर्सेस एवं आशा कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल परिसर स्थित सीएमएचओ ऑफिस पहुंचे और प्रदर्शन किया।

लैब टेक्नीशियन की हड़ताल से शासकीय अस्पतालो में खून की जांचें नहीं हो सकीं। जिसके कारण यहां भर्ती मरीज और उनके परिजन परेशान होते रहे। दूसरी तरफ, हड़ताली कर्मचारियों ने कहा कि सरकार के सामने बार-बार मांगें रखने पर भी कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया है, इसी कारण अब वो अपनी मांगें पूरी नहीं होने तक हड़ताल जारी रखेंगे।

13 सूत्रीय मांगें – 

First Published on: January 13, 2023 4:03 PM