धारः PHQ भोपाल में पदस्थ डीएसपी ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस


जिले के डही थाना अंतर्गत ग्राम रेबड़दा में भोपाल पीएचक्यू में पदस्थ एक डीएसपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस हेडक्वार्टर्स भोपाल में डीएसपी के पद पर पदस्थ थे व लंबे समय से ड्यूटी नहीं जा रहे थे।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :
dhar-dsp-suicide

धार। जिले के डही थाना अंतर्गत ग्राम रेबड़दा में भोपाल पीएचक्यू में पदस्थ एक डीएसपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस हेडक्वार्टर्स भोपाल में डीएसपी के पद पर पदस्थ थे व लंबे समय से ड्यूटी नहीं जा रहे थे।

मृतक डीएसपी का नाम बीएस अहरवाल (60 साल) है और वह पुलिस हेडक्वार्टर्स भोपाल में पदस्थ थे। बताया जा रहा है कि वे लंबे समय से डयूटी पर नहीं जा रहे थे।

सोमवार देर शाम रिश्तेदारों ने डीएसपी को फांसी पर लटका हुआ देखा। इसके बाद परिजनों व पुलिस को घटना के बारे में सूचना दी गई। रात्रि में ही डही थाने का पुलिसबल मौके पर पहुंचा व पंचनामा बनाने के साथ ही मर्ग कायम किया गया।

डही थाना प्रभारी ने घटना के बारे में विभाग के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत करवाया। वहीं रात्रि का समय अधिक होने से मंगलवार को डीएसपी के शव का पीएम करवाया गया।

मंगलवार सुबह सूचना पर एफएसएल अधिकारी भी मौके पर पहुंचे व बारीकी से पूरे कमरे की तलाशी ली गई।



Related