भोपाल। महंगाई से फिलहाल आम आदमी को राहत मिलती हुई दिखाई नहीं दे रही है। बुनियादी चीजों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं और इसी क्रम में दूध की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है। मध्य प्रदेश चंदेरी कोऑपरेटिव फेडरेशन ने सांची दूध के दामों में बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी 25 दिसंबर से लागू हो चुकी है और इस बार दाम की दूध दो रु प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं। साल में चौथी बार प्रदेश में सांची दूध के दाम बढ़ाए जा रहे हैं।
दूध के दामों में बढ़ोतरी के इस नए आदेश के बाद अब डायमंड दूध 500 मि.ली. 32 रुपए की जगह 33 रुपए का मिलेगा। फुल क्रीम दूध (गोल्ड) 500 एमएल 31 रुपए की जगह 32 रुपए और फुल क्रीम दूध (गोल्ड) प्रति लीटर 61 रुपए की जगह 63 रुपए में मिलेगा।
आदेश के अनुसार 25 दिसंबर को सांची दूध पर छपी हुई पुरानी दरों को रद्द माना जाएगा। वहीं, 16 दिसंबर से 15 जनवरी तक अग्रिम कार्ड वाले उपभोक्ताओं को 15 जनवरी 2023 तक पुरानी दरें ही लागू होगी। 16 जनवरी से नए कार्ड पर नई दरें प्रभावशील होगी। बता दें कि सांची दूध साढ़े चार महीने में 8 रुपए तक महंगा हुआ है। इस साल सांची दूध के रेट 4 बार बढ़ चुके हैं। ऐसे में आम लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है।
वहीं, स्टैण्र्ड दूध (शक्ति) 500 एमएल 28 रुपए की जगह 29 रुपए, टोण्ड दूध (ताजा) 500 एमएल 25 रुपए की जगह 26 रुपए, डबल टोण्ड दूध (स्मार्ट) 500 एमएल 23 रुपए की जगह 24 रुपए, स्किम्ड मिल्ड लाईट 500 एमएल 20 रुपए की जगह 21 रुपए, चाह दूध 1 लीटर 54 रुपए की जगह 56 रुपए और चाय स्पेशल दूध 1 लीटर 49 रुपए की जगह 51 रुपए में मिलेगी।


















