धार में SAF जवान पर शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म का आरोप


धार की युवती ने एसएएफ के जवान पर शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। इंदौर में दर्ज शिकायत अब धार पुलिस को सौंपी गई, जांच जारी।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Updated On :

इंदौर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही एक 35 वर्षीय युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किए जाने का गंभीर आरोप SAF जवान पर लगाया है। मामला अब धार पुलिस की सीमा में स्थानांतरित किया गया है और पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

कॉलेज में हुई थी पहचान, दोस्ती से शोषण तक

पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि वर्ष 2019 में जब वह पीजी कॉलेज, धार में बीएससी की पढ़ाई कर रही थी, तभी उसकी पहचान रेवाराम निवासी साकलदा से हुई थी। धीरे-धीरे दोस्ती बढ़ी और फिर आरोपी ने उसे शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बना लिए।

8 नवंबर 2019 को पहली बार रेवाराम उसके किराए के कमरे में आया और शादी का प्रस्ताव देकर जबरन संबंध बनाए। इसके बाद यह सिलसिला चलता रहा।

 

ट्रेनिंग के दौरान भी करता रहा शोषण

रेवाराम वर्ष 2022 में एसएएफ में भर्ती हुआ और इंदौर स्थित आरएपीटीसी में ट्रेनिंग के दौरान भी वह पीड़िता से मिलता रहा। आरोपी ने युवती को भी इंदौर बुलाया और कहा कि वह वहीं से पढ़ाई करे। ट्रेनिंग खत्म होने के बाद 2023 में रेवाराम की पोस्टिंग बालाघाट में हो गई, जिसके बाद से उसने पीड़िता से दूरी बनाना शुरू कर दी।

 

शादी के नाम पर टालमटोल, धमकी देकर चुप कराना चाहा

पीड़िता ने बताया कि जब भी वह शादी की बात करती, रेवाराम कोई न कोई बहाना बनाकर बात टाल देता था। 15 जनवरी 2025 को जब उसने दोबारा शादी का आग्रह किया तो आरोपी ने साफ इनकार कर दिया और धमकी दी कि अगर किसी को कुछ बताया तो जान से मार देगा।

 

इंदौर पुलिस ने दर्ज किया ‘शून्य पर अपराध’, धार को भेजा मामला

चूंकि घटना की कई कड़ियाँ धार से जुड़ी हैं, इसलिए इंदौर के आजाद नगर थाने में शून्य पर प्रकरण दर्ज कर उसे धार स्थानांतरित किया गया। अब कोतवाली थाना पुलिस ने केस को अपने हाथ में लेकर आवश्यक धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है।

 

पुलिस का कहना

कोतवाली थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने बताया कि “पीड़िता की शिकायत के आधार पर धाराएं लगाई गई हैं और विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।”

वहीं सीएसपी रविंद्र वास्कले ने कहा कि

“शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का मामला है, जिस पर कार्रवाई की जा रही है।”



Related