
देश के पहले पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क का भूमिपूजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 सितंबर को बदनावर के भैंसोला में करेंगे। यह पार्क निमाड़ के कपास और मालवा की अधोसंरचना के साझा सहयोग से विकसित हो रहा है। इस पार्क का उद्देश्य “फॉर्म से फाइबर, फैक्ट्री से फैशन और फिर फॉरेन” की अवधारणा को मूर्त रूप देना है। इसमें न केवल किसानों को बेहतर अवसर मिलेंगे बल्कि प्रदेश के युवाओं, महिलाओं और श्रमिकों को दो लाख से अधिक रोजगार भी उपलब्ध होंगे।
पीएम मित्रा पार्क की कनेक्टिविटी
भैंसोला स्थित यह पार्क सड़क, रेल और वायु मार्ग से बेहतर रूप से जुड़ा है। यहां से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे, रतलाम और मेघनगर रेलवे यार्ड, इंदौर एयरपोर्ट (120 किमी.) और अहमदाबाद (330 किमी.) जैसी प्रमुख कनेक्टिविटी उपलब्ध है। साथ ही 70 किमी दूर एक और एयरपोर्ट का प्रस्ताव भी है। एनएचएआई ने बदनावर से थांदला रोड परियोजना को मंजूरी दी है, जिससे इस क्षेत्र की चारों दिशाओं में आवाजाही और सुगम होगी।
किसानों के लिए सुनहरा अवसर
निमाड़ क्षेत्र कपास उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है। इंदौर संभाग के बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर और धार जिले में 5 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में कपास की खेती होती है। अब इस कपास को सीधे पार्क में फाइबर में बदला जाएगा और फैशन उद्योग से जोड़ा जाएगा। इससे किसानों को उनकी उपज का सीधा लाभ मिलेगा।
उद्योग और निवेश का केंद्र
राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने मिलकर “पीएम मित्रा पार्क मध्यप्रदेश लिमिटेड” नामक विशेष प्रयोजन वाहन (एसपीवी) का गठन किया है। इसके साथ ही इंडियन कॉटन फेडरेशन, साउदर्न इंडिया मिल्स एसोसिएशन, तिरुपुर एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन और दुबई की संस्थाओं से एमओयू किए गए हैं। इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निवेश और उद्योग की संभावनाएं और मजबूत होंगी।
पार्क की प्रगति
निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। 60 प्रतिशत साइट लेवलिंग पूरी हो चुकी है और पार्क का मुख्य द्वार भी बनकर तैयार है। राज्य राजमार्ग-18 से छह लेन की संपर्क सड़क, 220 केवी पावर लाइन और माही डैम से 20 एमएलडी जलापूर्ति योजना भी प्रगति पर है। पार्क को “ग्रीन रेटिंग” दिलाने के लिए इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल से परामर्श लिया जा रहा है।
यह टेक्सटाइल पार्क निमाड़-मालवा क्षेत्र के किसानों से लेकर वैश्विक स्तर तक भारतीय कपड़ा उद्योग की नई पहचान बनेगा। भूमिपूजन के साथ ही मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास की नई ऊंचाइयों की ओर कदम बढ़ाएगा।