
मध्य प्रदेश के सीधी ज़िले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। पुलिस लाइन हेडक्वार्टर में पदस्थ लेडी हेड कॉन्स्टेबल सबीता साकेत (38) की सोमवार देर रात हत्या कर दी गई। आरोप है कि उनके पति वीरेंद्र साकेत (40) ने मामूली विवाद के बाद बेसबॉल बैट से पीट-पीटकर उनकी जान ले ली।
पुलिस के मुताबिक़, दंपति के बीच लंबे समय से घरेलू कलह चल रही थी। सोमवार रात लगभग 10:30 बजे सबीता ने अपनी बेटी रानी से फोन पर बात की थी और बताया था कि उन्होंने दलिया और दाल बनाई है, लेकिन पति दूसरा खाना बनाने की ज़िद कर रहे हैं। थोड़ी देर बाद झगड़े की आवाज़ सुनाई देने लगी और कॉल कट गया। बेटी ने तुरंत परिजनों को साथ लेकर घर पहुँची, लेकिन तब तक सबीता की मौत हो चुकी थी।
घटना के समय सबीता और उनके पति पुलिस लाइन के आवास में रह रहे थे। सबीता कमर्जी थाने में पदस्थ थीं। परिवार में 24 वर्षीय बेटा, जो भोपाल में पढ़ाई करता है, और 20 वर्षीय बेटी रानी शामिल हैं।
डीआईजी हेमंत चौहान ने घटना को “बेहद दुखद और पुलिस विभाग के लिए अपूर्णीय क्षति” बताया है। प्रशासन ने मृतका के परिवार को तत्काल 1 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। पुलिस विभाग ने आश्वासन दिया है कि सबीता का अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ किया जाएगा।
वहीं, आरोपी पति वीरेंद्र साकेत फ़रार है। उसकी तलाश में पूरे ज़िले में नाकाबंदी कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह घटना न केवल एक परिवार को तोड़ गई, बल्कि यह सवाल भी खड़ा करती है कि घरेलू हिंसा किस तरह समाज में कानून व्यवस्था से जुड़े परिवारों तक को भीतर से झकझोर रही है।