
विजयादशमी के दिन दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान खंडवा जिले में बड़ा हादसा हो गया। एक ट्रैक्टर-ट्रॉली, जिसमें करीब 30 श्रद्धालु सवार थे, अनियंत्रित होकर झील में गिर गई। हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें तीन नाबालिग भी शामिल हैं, जबकि तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ हादसा
यह हादसा पंधाना क्षेत्र में हुआ, जब अलग-अलग गांवों से दुर्गा प्रतिमाएं लेकर भक्त विसर्जन के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा रहे थे। ट्रैक्टर अचानक असंतुलित होकर झील में जा गिरा। चीख-पुकार मचते ही स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े और साथ ही SDRF (स्टेट डिज़ास्टर रिस्पॉन्स फोर्स) की टीम को बुलाया गया।
राहत और बचाव कार्य
अब तक SDRF और गोताखोरों की मदद से 10 शवों को निकाला जा चुका है। स्थानीय पुलिस और प्रशासन के मुताबिक, 5 से 6 लोग तैरकर बच निकले जबकि तीन घायलों को खंडवा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने घोषणा की कि मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ ही घायलों के इलाज की पूरी जिम्मेदारी सरकार उठाएगी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया
गवाहों के मुताबिक, हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कई लोग अपने परिजनों की तलाश में झील के किनारे भागे। बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर इकट्ठा हुए और बचाव कार्य में मदद की।
जांच के आदेश
आईजी अनूराग (इंदौर ग्रामीण रेंज) ने बताया कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। ट्रैक्टर चालक और वाहन की स्थिति की भी जांच की जा रही है। अतिरिक्त SDRF टीम को मौके पर भेजा गया है ताकि लापता लोगों की खोज की जा सके।