
दीपावली पर्व के मद्देनजर शहर के मुख्य बाजारों में बढ़ती भीड़ और जाम की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस विभाग ने ट्रैफिक व्यवस्था को सख्त किया है। 20 अक्टूबर तक शहर के प्रमुख बाजारों को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। इस दौरान चार पहिया और तीन पहिया वाहनों की एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।
त्योहारों के दौरान सबसे ज्यादा भीड़ हटवाड़ा, पीपली बाजार, राय चौपाटी और नृसिंह चौपाटी क्षेत्रों में रहती है। इन इलाकों में बड़े वाहनों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसी तरह एमजी रोड और जवाहर मार्ग पर भी चार पहिया वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। यह व्यवस्था पुष्य नक्षत्र के एक दिन पहले, सोमवार से प्रभावी होगी। हालांकि दोपहिया वाहनों को सीमित दायरे में चलने की अनुमति दी गई है।
यातायात थाना प्रभारी प्रेमसिंह ठाकुर ने बताया कि दीपावली पर्व को देखते हुए पुलिस ने 13 स्थानों पर ट्रैफिक पॉइंट बनाए हैं, जहां पुलिस जवानों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है। यह व्यवस्था दिवाली तक लागू रहेगी ताकि बाजार आने-जाने वालों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।
स्कूली वाहन और एंबुलेंस को मिलेगी छूट
यातायात प्रभारी ठाकुर ने बताया कि प्रतिबंधों के बावजूद स्कूली वाहनों और इमरजेंसी सेवाओं जैसे एंबुलेंस को छूट दी जाएगी। आम नागरिकों और वाहन चालकों से अपील की गई है कि वे नियमों का पालन करें ताकि व्यवस्था सुचारु बनी रहे।
रात में होगी माल ढुलाई
व्यापारियों को निर्देश दिए गए हैं कि दुकानों में माल शिफ्टिंग या लोडिंग का कार्य केवल रात में ही किया जाए। दिन में लोडिंग वाहनों के प्रवेश से बाजार में जाम की स्थिति बनती है, इसलिए दिन के समय ऐसे वाहनों पर रोक रहेगी।
पार्किंग की विशेष व्यवस्था
- पुलिस द्वारा शहर में वैकल्पिक पार्किंग स्थलों की भी व्यवस्था की गई है।
- मंडी रोड पर ग्रामीण इलाकों से आने वाले चार पहिया वाहन पार्क किए जा सकेंगे।
- भोज कन्या स्कूल परिसर में राजवाड़ा या एमजी रोड आने वाले खरीदार अपने वाहन खड़े कर पैदल बाजार जा सकेंगे।
- पौ चौपाटी क्षेत्र में कोतवाली थाने के बाहर पार्किंग सुविधा रखी गई है।
- आनंद चौपाटी से राजवाड़ा मार्ग तक ऑटो, कार और बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
शहर की सभी चौपाटियों पर यातायात पुलिस बल तैनात रहेगा ताकि जाम की स्थिति निर्मित न हो और नागरिक सुरक्षित रूप से खरीदारी कर सकें।