कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता ज्वाला और उसके दो शावकों की मौत


अब तक शावकों सहित 23 चीते हो गए थे लेकिन लगातार मौतों के बाद पार्क में अब 18 चीते बचे हैं।


DeshGaon
भोपाल Updated On :

भोपाल। मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में फिर चीतों की मौत हई है। नामीबिया से लाए गए चीतों में से इस बार मादा चीता ज्वाला और उसके दो और शावकों की मौत की जानकारी दी गई। एक अन्य शावक की स्थिति भी खराब है जिसका फिलहाल उपचार किया जा रहा है। इसी हफ्ते में मंगलवार को ज्वाला के एक शावक की मौत हुई थी। इस तरह दो महीनों पहले पैदा हुए चार में से तीन शावक मर चुके हैं और दो महीनों के दौरान कूनो नेशनल पार्क में अब तक छह चीतों मौत हुई है।

कूनो नेशनल पार्क के प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने बताया कि 23 मई की सुबह ज्चाला के एक शव की मौत हुई थी। इसके बाद जीवित बचे तीन शावक और ज्वाला की पालपुर में डॉक्टरों और मॉनिटरिंग टीम की सतत निगरानी में थे।

इन मौतों की वजह गर्मी मानी जा रही है क्योंकिइस दौरान तापमान 46-47 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा है। ऐसे में तीनों शावकों की असामान्य स्थिति और गर्मी को देखते हुए टीम ने तत्काल उन्हें रेस्क्यू कर इलाज देने का निर्णय लिया। लेकिन दो शावकों की मौत हो गई। एक शावक गंभीर हालत में है।

 

उल्लेखनीय है कि मादा चीता ज्वाला ने 27 मार्च को चार शावकों को जन्म दिया था। इसके बाद कूनो में शावकों सहित कुल चीतों की संख्या 23 हो गई थी। शावकों के जन्म से दो दिन पहले मादा चीता साशा की मौत हुई थी। इसके बाद चीता उदय और दक्षा की भी मौत हुई थी। फिलहाल यहां अब 18 चीते बचे हैं।



Related