स्कूल शिक्षा विभाग के कार्यक्रम अनुगूंज में गूंजी चीखें, बाल-बाल बचे सीएम


जब पूरी तरह से आग पर काबू पा लिया गया तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वापस मंच पर आए और माइक संभालते हुए उन्होंने बच्चों को शांत कराया।


DeshGaon
भोपाल Published On :
fire-in-anoogoonj

भोपाल। भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम अनुगूंज के समापन अवसर पर मंच पर आतिशबाजी के दौरान आग लग गई।

आग लगते ही मंच पर ही चीख-पुकार मच गई। बच्चे इधर-उधर भागने लगे। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने सीएम शिवराज चौहान को मंच से सुरक्षित उतारा।

जानकारी के मुताबिक, जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंच कार्यक्रम अनुगूंज के दौरान बच्चों को प्रोत्साहित कर रहे थे। उसी समय मंच पर आतिशबाजी हुई और जोरदार धमाका हुआ।

मंच पर कार्यक्रम के अंत में जैसे ही पेपर क्रैकर्श की आतिशबाजी की गई। उसमें से उड़े कागज ने अचानक आग पकड़ लिया। मंच पर आग लगते ही बच्चों की चीख-पुकार गूंजने लगी और बच्चे भागने लगे।

सीएम व बच्चों को मंच से सुरक्षित उतार लिया गया। इसी दौरान आग की चिंगारी उड़कर मंच के पीछे भी पहुंच गई और वहां लगे पर्दे में आग लग गई।

आनन-फानन में अग्निशमन यंत्र लाकर तुरंत आग पर काबू पाया गया अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। लगभग 30 मिनट तक वहां भगदड़ जैसी स्थिति रही।

जब पूरी तरह से आग पर काबू पा लिया गया तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वापस मंच पर आए और माइक संभालते हुए उन्होंने बच्चों को शांत कराया।



Related