पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह राठौर का निधन, कोरोना से थे संक्रमित


कमलनाथ सरकार में आबकारी मंत्री रहे बुंदेलखंड के कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह राठौर का राजधानी भोपाल के चिरायु अस्पताल में रविवार की शाम कोरोना से निधन हो गया।


DeshGaon
भोपाल Published On :
brijendra-singh-rathod

भोपाल। कमलनाथ सरकार में आबकारी मंत्री रहे बुंदेलखंड के कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह राठौर का राजधानी भोपाल के चिरायु अस्पताल में रविवार की शाम कोरोना से निधन हो गया।

कांग्रेस के महामंत्री राजीव सिंह ने इसकी पुष्टि की। बता दें कि राठौर दमोह विधानसभा उपचुनाव के प्रभारी बनाये गये थे। बताया जाता है कि दमोह उपचुनाव के दौरान ही वे कोरोना संक्रमित हुए थे।

बीते 15 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद वे घर में आइसोलेट हो गए थे। तबियत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें झांसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था, लेकिन बहुत ज्यादा तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें एयर लिफ्ट कर भोपाल के चिरायु अस्पताल में शिफ्ट किया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बृजेंद्र सिंह राठौर के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया कि पूर्व मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर के दुखद निधन का समाचार बेहद पीड़ादायक व व्यथित करने वाला है। वे मेरे बेहद प्रिय होकर , सहज , सरल व्यक्तित्व के धनी व पार्टी के प्रति बेहद निष्ठावान व समर्पित थे। उनका निधन कांग्रेस परिवार व मेरे लिये व्यक्तिगत क्षति है। परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान व पीछे परिजनो को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।



Related