प्रदेश में 1798 और इंदौर में 586 नए कोरोना संक्रमित, कई शहरों में बढ़ रहे मरीज़


इंदौर फिर प्रदेश का कोरोना हॉटस्पॉट बन गया है। यहां अब तक 38247 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं प्रदेश में अब तक 193044 कुल संक्रमित हो चुके हैं। 


DeshGaon
घर की बात Updated On :

भोपाल। मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमण के 1798 नए मामले आए हैं। प्रदेश स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक यहां भोपाल में 301 और इंदौर में 546 नए संक्रमित बताए गए हैं। हालांकि इंदौर प्रशासन ने यह आंकड़ा शनिवार देर रात ही जारी कर दिया था और उनके द्वारा रविवार को जारी नए आंकड़े के अनुसार अब 586 नए संक्रमित मिले हैं। इस तरह अब इंदौर फिर प्रदेश का कोरोना हॉटस्पॉट बन गया है। यहां अब तक 38247 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं प्रदेश में अब तक 193044 कुल संक्रमित हो चुके हैं।

संचालनालय के द्वारा रिपोर्ट के अनुसार इस बार ग्वालियर में 88, जबलपुर में 77, सागर में 40, रतलाम में 60, धार में 36,रीवा में 39, विदिशा में 47, नीमच में 27, बालाघाट, देवास और शिवपुरी  में 26-26, छिंदवाड़ा में 29, खरगोन-झाबुआ में 22, बैतूल में 21 और गुना में 20 संक्रमित मिले हैं। वहीं शेष शहरों में बीस से कम संक्रमित मिले हैं। यहां अलीराजपुर ही केवल एक ऐसा जिला रहा जहां रविवार को कोई नया संक्रमित नहीं मिला है।

इन चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश में 13  लोगों की मौत हुई है तो 1313 लोग संक्रमण से स्वस्थ भी हुए हैं। अब तक 3162 लोगों की मौत संक्रमण की चपेट में आने से हो चुकी है तो वहीं 178117 लोग इससे बच भी चुके हैं। प्रदेश में संक्रमण की दर में इज़ाफ़ा हुआ है। अब संक्रमित होने की दर 5.5 प्रतिशत हो चुकी है। प्रदेश में सक्रिया मामलों की कुल संख्या 11,765 है।




Related