कंपनियों को दी गई पीथमपुर से बाहर भी जिले में सीएसआर मद के उपयोग की सलाह

धार कलेक्टर डॉ. पंकज जैन ने कंपनी अधिकारियों से कहा है कि सीएसआर के तहत पीथमपुर क्षेत्र में ही काम किए जा रहे हैं। कंपनी अपना कार्य क्षेत्र विस्तारित करें और धार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मद का उपयोग करें।

dr. pankaj jain

धार। बीते दिनों जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की प्रभारी मंत्री की मौजदगी में हुई बैठक में सीएसआर फंड के बेहतर उपयोग को लेकर धार विधायक नीना वर्मा व पूर्व कलेक्टर आलोक सिंह के प्रयासों की सार्वजनिक रूप से सराहना की गई थी।

इसके बाद जिले का प्रशासनिक महकमा भी सीएसआर फंड से बेहतर से बेहतर कार्यों को लेकर सजग हो गया है। दो दिनों तक लगातार पीथमपुर के सेज क्षेत्र में प्रशासनिक अधिकारियों ने औद्योगिक क्षेत्र की कंपनियों के अधिकारियों-प्रतिनिधियों के साथ बैठक की है।

इसमें धार कलेक्टर डॉ. पंकज जैन ने कंपनी अधिकारियों से कहा है कि सीएसआर के तहत पीथमपुर क्षेत्र में ही काम किए जा रहे हैं। कंपनी अपना कार्य क्षेत्र विस्तारित करें और धार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मद का उपयोग करें। इस दौरान जिले के अलग-अलग कई विभागों के अधिकारी भी मौजद थे।

अधिकारियों से पूछा – क्या जरूरतें है आपकी

बैठक में कंपनी प्रतिनिधियों से सीएसआर के कुल मद की जानकारियां भी मांगी गई है। संभावना है कि आने वाले दिनों में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं इंस्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में सीएसआर मद से नए-नए काम प्रारंभ होंगे।

इस बैठक में मौजूद अधिकारियों से भी उनके विभागीय क्षेत्र में सीएसआर के उपयोग से होने वाले कार्यों को लेकर भी जानकारी ली गई है। इस दौरान जिले के अधिकारियों और कंपनियों के प्रतिनिधियों के वॉटसअप ग्रुप बनाने को लेकर भी चर्चा हुई जिसमें सीएसआर से होने वाले कार्यों को लेकर अधिकारी अपनी प्राथमिकताएं पोस्ट कर सकते हैं।

इसे कंपनियों के प्रतिनिधि आसानी से समझ सकेंगे और कंपनी संबंधित विभाग में मदद को लेकर कदम आगे बढ़ा सकती है। सकारात्मक चर्चा के बाद बैठक का समापन हुआ।

First Published on: December 18, 2021 8:00 AM