बदनावर को मिलेगा मेगा मित्र टेक्सटाइल पार्क, बदलेगी इलाके की तस्वीर


धार जिले के बदनावर के भैंसोला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को मेगा मित्र टेक्सटाइल पार्क का भूमि पूजन करेंगे।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :

बदनावर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भैंसोला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपने जन्मदिन के दिन प्रधानमंत्री मेगा मित्र टेक्सटाइल पार्क का भूमि पूजन करेंगे। यह पार्क न केवल धार जिले, बल्कि पूरे मालवा-निमाड़ और आसपास के आदिवासी अंचल के लिए विकास का बड़ा द्वार साबित होगा।

पूर्व उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि यह पार्क 2200 एकड़ भूमि में विकसित किया जा रहा है, जहां 250 से अधिक प्लॉट काटे गए हैं। करीब 20 हजार करोड़ रुपये का निवेश पहले ही स्वीकृत हो चुका है। अभी तक 38 उद्योग समूहों ने यहां अपने उद्योग लगाने की सहमति दी है।

 

सात राज्यों में एक, मध्य प्रदेश को मिली सौगात

देशभर में सात टेक्सटाइल पार्क विकसित हो रहे हैं, जिनमें से एक मध्य प्रदेश के बदनावर को मिला है। यह पार्क 5F मॉडल (Farm, Fiber, Factory, Fashion और Foreign) पर आधारित होगा। यहां कपास उत्पादन से लेकर तैयार वस्त्रों के निर्यात तक की सारी सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जाएंगी।

राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने कहा कि पार्क में बिजली, पानी, वेयरहाउस और सुरक्षित आवास जैसी सभी व्यवस्थाएं होंगी। पानी की आपूर्ति के लिए माही नदी से पाइपलाइन लाई जा रही है। अपशिष्ट जल के पुनः उपयोग के लिए ट्रीटमेंट प्लांट भी बनाया जा रहा है।

 

रोजगार और आत्मनिर्भरता की ओर बड़ा कदम

टेक्सटाइल पार्क पूरी तरह तैयार होने के बाद प्रत्यक्ष रूप से दो लाख लोगों को रोजगार मिलेगा, जबकि अप्रत्यक्ष रूप से आठ लाख लोग लाभान्वित होंगे। स्थानीय मजदूरों को उद्योगों में लगाने से पहले प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए आईटीआई तिलगारा में जल्द ही प्रशिक्षण केंद्र शुरू होगा।

विशेष ध्यान महिलाओं के सशक्तिकरण पर दिया जाएगा। उनके लिए सुरक्षित आवास, स्वास्थ्य सुविधाएं और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।

 

कपास उत्पादन में मध्य प्रदेश की स्थिति

भारत कपड़ा उद्योग में दुनिया में सातवें स्थान पर है। वहीं कपास उत्पादन में मध्य प्रदेश का स्थान देश में छठा है। आदिवासी अंचल पहले से ही कपास उत्पादन में सक्रिय है। ऐसे में यहां पार्क की स्थापना से किसानों और स्थानीय उत्पादकों को भी बड़ा लाभ होगा।

 

रेल लाइन और औद्योगिक विस्तार की मांग

दत्तीगांव ने कहा कि बदनावर तक रेल लाइन की मांग प्रधानमंत्री से की जाएगी, जिससे यहां स्थापित उद्योगों को देशभर से जोड़ा जा सके। इसके अलावा तिलगारा में 150 हेक्टेयर भूमि पर फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स के लिए औद्योगिक पार्क भी बनकर तैयार हो रहा है।

 

कार्यक्रम में उमड़ेगा जनसैलाब

भाजपा जिलाध्यक्ष महंत निलेश भारती ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा ऐतिहासिक होगा। धार, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर और उज्जैन से करीब एक लाख से अधिक लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे। भाजपा संगठन ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं।



Related