धार जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा- आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में और जोर दिया जाए


यह निर्देश प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान दिए।


DeshGaon
धार Published On :
ayushman card dhar

धार। धार ट्रायबल जिला है, इसमें आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में और जोर दिया जाए। पोषण पुर्नवास केंद्र में बेड ऑक्यूपेंसी शत प्रतिशत रहे। सभी अनुभाग में संजीवनी क्लीनिक के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें। सड़क दुघर्टना के लिए ब्लैक स्पॉट पर विशेष ध्यान दिया जाए।

यह निर्देश प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान दिए।

बैठक में उन्होंने कहा कि माफिया के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जाए। जल निगम द्वारा किए जा रहे कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाए। पीएचई इस बात का ध्यान रखे कि गर्मी के समय कहीं भी पानी की समस्या न आए और लोगों को पर्याप्त पानी मिलता रहे।

जिन क्षेत्र में फ्लोराइड वाला पानी है, वहां अतिरिक्त व्यवस्था की जाए। इसके लिए जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर वहां की पानी की समस्या को दूर करें। जिन क्षेत्र में पेयजल के लिए नवीन कार्य किए जाएं, वहां पहले एक अच्छे से सोर्स का चयन करें।

पीएचई और जल निगम मिलकर इसमें कार्य करें। बैठक में पुलिस विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय प्रशासन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग, खनिज विभाग, स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की गई।

बैठक में राज्य नागरिक आपूर्ति निगम उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, विधायक धार नीना वर्मा, विधायक मनावर डॉ. हीरालाल अलावा, पूर्व कैबिनेट मंत्री रंजना बघेल, जिला पंचायत अध्यक्ष मालती पटेल, उपाध्यक्ष कल्याण पटेल, कलेक्टर डॉ. पंकज जैन, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, सीईओ जिला पंचायत केएल मीणा, एडीएम श्रृंगार श्रीवास्तव साथ थे।



Related