नर्सिंग कॉलेज के छात्रों ने किया चक्का जाम, हाईकोर्ट के आदेश के बाद बनी स्थिति


रोड पर बैठकर किया चक्काजाम, तहसीलदार व सीएसपी ने दी समझाइश


आशीष यादव आशीष यादव
धार Updated On :

नर्सिंग कॉलेजों में मिले फर्जीवाड़े को लेकर प्रदेशभर के कॉलेजों की जांच गत दिनों सीबीआई द्वारा की गई थी। जिसमें धार के भी कॉलेज शामिल थे, जांच के बाद हाईकोर्ट ने जिले के कुछ कॉलेजों की स्थिति स्पष्ट कर दी है। हालांकि धार के चार कॉलेजों तय मापदंडों में अनुपयुक्त मिले हैं।

लंबे इंतजार के बाद नर्सिंग कॉलेजों की स्थिति को लेकर पिछले दिनों सीबीआई की रिपोर्ट के बाद हाईकोर्ट ने प्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों के भविष्य को स्पष्ट कर दिया है। इस तरह  जिले के 9 कॉलेजों को सभी मापदंडों पर खरा पाया गया है, जबकि दो में कमियां और 4 कॉलेज अनुपयुक्त पाए गए हैं। हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब उम्मीद जाग गई कि जो कॉलेज जांच में सही पाए गए हैं, उनके बच्चों की परीक्षा जल्दी हो सकती है। जिसमें शहर का रोशन कॉलेज ऑफ नर्सिंग भी शामिल हैं, वहीं अनुपयुक्त होने की सूचना मिलने के बाद अब वहां के छात्रों का भविष्य अधर में आ चुका है।

छात्र लंबे समय से परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं, ऐसे में सोमवार दोपहर के समय विद्यार्थियों ने ब्रह्मा कुंडी स्थित कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया। इसके बाद इंदौर रोड पर चक्का जाम करते हुए छात्र जमीन पर बैठ गए, शहर का मुख्य रोड होने के कारण महज कुछ मिनटों में ही वाहनों की लंबी लाइन लग गई। ऐसे में सूचना पर तहसीलदार दिनेश उईके, सीएसपी रविंद्र वास्कले मौके पर पहुंचे व विधार्थियों से चर्चा की।

परीक्षा करवाने की मांगः रोशन कॉलेज के संचालक के खिलाफ विधार्थियों में आक्रोष देखा गया। संचालक के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर नारेबाजी भी की। विधार्थियों ने अधिकारियों के समक्ष मांग रखी कि अन्य कॉलेजों में पढने वाले छात्रों की परीक्षा हो रही हैं, ऐसे में हमारी भी परीक्षा करवाई जाए। ताकि विद्यार्थियों का साल नहीं बिगडे। तहसीलदार ने विधार्थियों से चर्चा कर चक्का जाम खुलवाया, इसके बाद कॉलेज पहुंचकर प्राचार्य से चर्चा की। फोन पर कॉलेज के संचालक ने बताया कि मान्यता संबंधित कार्यवाही को लेकर ही भोपाल आए हैं, दो दिन बाद धार पहुंचकर विधार्थियों को पूरी स्थिति से स्पष्ट करवाया जाएगा। इसके बाद छात्रों ने आंदोलन को समाप्त कर दिया है।

जानकारी के अनुसार नर्सिंग कॉलेजों में मिले फर्जीवाड़े के चलते प्रदेशभर में सभी कॉलेजों की जांच सीबीआई द्वारा जांच की गई। प्रदेश के 308 कॉलेज में से 169 कॉलेज उपयुक्त पाए गए हैं। हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि उपयुक्त पाए गए कॉलेजों को पूर्वव्यापी संबद्धता प्रदान की जाए और उन्हें परीक्षाओं में भाग लेने की अनुमति दी जाए। साथ ही जो कॉलेज अनुपयुक्त पाए गए हैं, उनकी मान्यता 2019-20 और 2020-21 को अवैध माना जाए। साथ ही जो कॉलेज मापदंडों को पूरा करते हैं, उन्हें परेशान न किया जाए।

 

धार के ये कॉलेज जांच में उपयुक्त मिले

1. धार कॉलेज ऑफ नर्सिंग

2. नित्यानंद कॉलेज

3. एलएसए कॉलेज

4. संजीवनी कॉलेज ऑफ नर्सिंग

5. आदर्श नर्सिंग कॉलेज

6. ज्ञान स्कूल ऑफ नर्सिंग

7. एएस स्कूल ऑफ नर्सिंग

8. इंदौर इंटरनेशनल कॉलेज

9. समृद्धि कॉलेज ऑफ नर्सिंग

 

इनमें मिली कमी

1. एसएस कॉलेज ऑफ नर्सिंग

2. श्री निमाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट

 

ये अनुपयुक्त मिले कॉलेज

1. श्री व्यंकटेश कॉलेज ऑफ नर्सिंग

2. रोशन कॉलेज ऑफ नर्सिंग

3. नवरत्न कॉलेज ऑफ नर्सिंग

4. प्रयागराज कॉलेज ऑफ नर्सिंग



Related






ताज़ा खबरें