पूर्व विधायक पांचीलाल मेड़ा पर पत्नी के गंभीर आरोप, सुरक्षा की गुहार


धरमपुरी के पूर्व विधायक पांचीलाल मेड़ा की पत्नी का कहना है कि पुराने केस को वापस लेने के लिए पूर्व विधायक घर में घुसकर बच्चों को जान से मारने की धमकी देते हैं


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :

धरमपुरी से कांग्रेस के पूर्व विधायक पांचीलाल मेड़ा पर उनकी पत्नी ने संगीन आरोप लगाए हैं। मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में पहुंचकर पत्नी बबीता ने आवेदन सौंपते हुए कहा कि पूर्व विधायक उन्हें पुराने केस को वापस लेने के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं। विरोध करने पर घर में घुसकर मारपीट की जाती है, बच्चों को जान से मारने की धमकी दी जाती है और यहां तक कि बेटे की हत्या का षड्यंत्र भी रचा गया है।

बबीता ने आरोप लगाया कि 7 सितंबर को उन्होंने धामनोद थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन 8 सितंबर को पांचीलाल और उनके साथी घर में घुस आए और गंभीर मारपीट की। आरोप है कि पूर्व विधायक खुद उनकी छाती पर बैठ गए, बाल पकड़कर सीढ़ियों से नीचे खींचा गया और उनकी बेटी जीया व नाबालिग पुत्र नितिक के साथ भी हाथापाई की गई। मोहल्ले के लोग शोर सुनकर पहुंचे तो आरोपी धमकी देकर चले गए।

पांचीलाल मेढ़ा के साथ उनकी पत्नी

पति से रसूख के दम पर तलाक कराने का आरोप

बबीता ने आवेदन में बताया कि उनकी पहली शादी कैलाश सिंगारे से हुई थी और दो बच्चे भी हैं। पूर्व विधायक मेड़ा ने अपने राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल कर उनका तलाक करवा दिया और शादी का भरोसा दिलाया। कुछ साल तक साथ रखा लेकिन बाद में बच्चों समेत प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। आरोप है कि उन्हें घर से निकालने और संपत्ति पर कब्जा करने के लिए लगातार दबाव डाला जा रहा है।

बेटे की जान पर संकट

बबीता ने कहा कि उनके बेटे नितिक को पीथमपुर की फैक्ट्री में काम पर भेजा गया जहां उसकी हत्या की साजिश रची गई। बाद में उन्होंने बेटे को अपने पास बुला लिया। इसके बावजूद आरोप है कि मेड़ा और उनके साथी पीछा करते हैं और धमकी देते हैं कि अगर केस वापस नहीं लिया तो पूरी फैमिली का खात्मा कर दिया जाएगा।

पुलिस पर भी सवाल

आवेदन में बबीता ने लिखा कि जब वे शिकायत लेकर थाने जाती हैं तो पुलिस कोई सुनवाई नहीं करती। आरोप है कि पांचीलाल मेड़ा के राजनीतिक रसूख के चलते अधिकारी कार्रवाई से बचते हैं। परिवार का कहना है कि वे हर समय जान के खतरे में जी रहे हैं। बबीता ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उन्हें और उनके बच्चों को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि अगर उनके या उनके बच्चों के साथ कोई अनहोनी होती है तो उसकी जिम्मेदारी सीधे पूर्व विधायक पांचीलाल मेड़ा और उनके सहयोगियों की होगी। इस मामले में पूर्व विधायक पांचीलाल मेड़ा से संपर्क की कोशिश की गई, लेकिन उनसे कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।



Related