साइबर फिशिंग के बढ़ते मामलों पर, भोपाल से राज्य साइबर पुलिस मुख्यालय ने जारी की एडवाइजरी

अक्सर दूसरे शहरों में रहकर पढ़ाई करने वाले बच्चों के माता-पिता को जालसाज़ इसी तरह ब्लैकमेल करते हैं।

आधुनिक समय के साथ कहि तरह के ऑनलाइन फ्रॉड आज बाजारों में देखने को मिल रहे है इसके लिए आज ढ़गो द्वारा नए-नए तरीकों से ठगी के मामले इस दिनों सामने आ रहे हैं इसके लिए परिजनो को सतर्कता बरतनी पड़ेगी।अगर आपने बेटे को कोचिंग करने के लिए भेजा है या लड़कियों के साथ गलत काम करने.. उसे हमने अरेस्ट किया है। 50 हजार रुपये तुरंत खाते में ट्रांसफर कर दो, तब छोड़ेंगे… ऐसे काल इन दिनों धार व अन्य जिले सहित प्रदेश में कई परिवारों में पहुंच रहे हैं। इन दिनों घर से बाहर पढ़ने या जाब करने गए युवाओं के माता-पिता को साइबर फिशिंग या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का शिकार हो रहे हैं।

धार, झाबुआ, अलीरापुर सहित अन्य जिलों में सामने आए मामले इसके सबूत हैं ठग बाहर रह रहे युवाओं के घर पर फेक (नकली) नंबर से काल करते हैं और बच्चों के सीबीआई या पुलिस कस्टडी में होने की बात कह कर रुपये की डिमांड करते हैं। ये काल इंटरनेट मीडिया पर या सामान्य भी रहते हैं। इंटरनेट मीडिया पर बाकायदा पुलिस अधिकारी की डीपी लगी होती है, धार जिले में ही जनवरी से मार्च में ही कई केस सामने आए। इनमें जिस युवा के परिवार या परिचित के पास काल गया वे एक ही शहर में पढ़ते हैं या काम करते हैं। आपके पास भी इस तरह के कोई काल आते हैं तो डरने या घबराने की जरुरत नहीं है क्योंकि ये साइबर ठग है जो आपके बच्चे के नाम से आपसे रुपये लेकर ठगी करना चाहता हैं। इस तरह की घटनाओं के संंबंध में पूर्व में भी प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। जिसके बाद अब पुलिस ने भी इस पर संज्ञान लिया है। राज्य साइबर पुलिस मुख्यालय भोपाल ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी की है।

हर तीसरे दिन मामले आते सामने:
वहीं साइबर ठगी व साइबर फिशिंग के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला व राज्य साइबर पुलिस मुख्यालय भोपाल ने जारी की एडवाइजरी वही इस तरीके के मामले जिलेभर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हर एक-दो दिन में आते रहते है मगर इसपर एफआईआर की कार्रवाई नही होती है और तो ओर कहि लोग तो ऐसे भी होते हैं उनके पास फोन तो आता है मगर वह थाने तक नहीं जाते हैं वहीं पिछले दिनों धार में पदस्थ एक डिप्टी कलेक्टर के पास भी इसी तरह का फोन आया था।

उनसे कहा गया था कि आपकी बेटा कहां है । उसके साथ दुर्घटना हो गई है। जल्दी से 3 हजार रुपए डाल दीजिए। वही अधिकारी समझ गए व पैसे नही डाले ओर तुरंग बेटे को फोन लगया वह सकुशल था। वही धार में इस तरह के एक दर्जन से अधिक मामले सामने आए है। वही झाबुआ में भी एक ही दिन में 8 से अधिक लोगो को फोन किया व अलीराजपुर में 5 लोगो को इस तरह से फोन आये। मगर वह अब तक ठगी का शिकार नही हुए है।

इसी तरह जालसाजी करते हैं बदमाश, रहें सावधान: ऐसे माता पिता जिनके बच्चे विदेशों में या उनसे दूर किसी बड़े शहर में पढाई करते हैं उन्हें सायबर जालसाजों द्वारा काल किया जाता है कि वह कोई पुलिस अधिकारी या वकील है जो उस क्षेत्र के पुलिस थाने से बात कर रहा है जहां आपका बच्चा पढ़ाई कर रहा है तथा आपके बच्चे को एक बड़े केस में जैसे दुष्कर्म, मर्डर या नार्काेटिक्स आदि में गिरफ्तार किया गया है। जालसाज कहते हैं कि अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, यदि आप उसे बचाना चाहते हो तो उनके द्वारा बताई गई राशि किसी खाते में या यूपीआई के माध्यम से भेज दें।

एआई का उपयोग कर निकालते हैं आपके बच्चे की आवाज: अधिकांशतः बच्च्चे कालेज या कोचिंग में व्यस्त होने का कारण उस दौरान काल नहीं उठाते और माता पिता को लगता है कि उनके बच्चे के साथ वाकई कोई घटना हो गई है। इसके अतिरिक्त जालसाजों द्वारा नवीन तकनीकों जैसे एआई का उपयोग कर बच्चों की आवाज काल पर सुनवाई जाती है जिसको सुनकर माता पिता को विश्वास हो जाता है कि उनके बच्चों को वाकई किसी पुलिस अधिकारी ने पकड़ रखा है। और वह उस संदिग्ध व्यक्ति को जो स्वयं को पुलिस अधिकारी या वकील बताता है, को बड़ी राशि ट्रांसफर कर देते हैं। इस प्रकार आपसे आपके खाते में उपलब्ध अच्छी खासी रकम जमा करा ली जाती है।

  इस तरह करें ठगों से बचाव

जागरूकता अभियान चला रहे हैं…

साइबर फिशिंग के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य साइबर पुलिस मुख्यालय भोपाल ने जारी की एडवाइजरी वही सभी जिले भी इसको लेकर सतर्कता बरते हुए हैं। वहीं शिविर लगाकर व शोशल मीडिया के माध्यम लोगो को जागरूकता काम कर रहे है। अनुराग, आईजी इंदौर रेंज

First Published on: April 13, 2024 9:55 PM