इंदौरः 30 दिहाड़ी मजदूरों ने राम मंदिर निर्माण के लिए दान की एक दिन की पूरी कमाई

इंदौर में बेटमा के समीप ग्राम मोथला के 30 मजदूरों ने अपने पूरे दिन की कमाई अयोध्या में हो रहे राम मंदिर निर्माण के लिए दान कर दी। इस प्रकार से सभी ने मिलकर छह हजार रुपये की राशि दान की।

daily-wage-workers-ram-temple

इंदौर। इंदौर में बेटमा के समीप ग्राम मोथला के 30 मजदूरों ने अपने पूरे दिन की कमाई अयोध्या में हो रहे राम मंदिर निर्माण के लिए दान कर दी। इस प्रकार से सभी ने मिलकर छह हजार रुपये की राशि दान की।

अयोध्या में बनने वाले मंदिर के लिए देशभर में मकर सक्रांति से शुरू हुए निधि समर्पण अभियान हेतु अनेक बड़े-बड़े दानदाता अपने-अपने सामर्थ्य के अनुसार दान दे रहे हैं, लेकिन सुबह से लेकर शाम तक पसीना बहाकर दिहाड़ी मजदूरी करने वाले 30 मजदूरों ने भी अपनी एक दिन की दिहाड़ी-मजदूरी प्रभु श्रीराम के चरणों में अर्पित की है।

30 मजदूर अपनी एक दिन की दिहाड़ी-मजदूरी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण कर रहे हैं, यह बात जब बेटमा प्रवास पर आए इंदौर अर्चना संघ कार्यालय के वरिष्ठ प्रचारक प्रकाश सोलापुरकर को पता चली तो वे भी इन मजदूरों से मिलने ग्राम मोथला पहुंच गए जहां उन्होंने इन मजदूरों का अभिनंदन किया।

देखिये VIDEO, मजदूरों ने क्या बोला – 

मजदूरों ने कहा कि जब उन्हें पता चला कि राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है तो सबने तय किया कि हम भी मंदिर निर्माण में सहयोग करेंगे। इसके बाद हमने अपनी एक दिन की मजदूरी मंदिर निर्माण के लिए दान की।

 

 

First Published on: February 4, 2021 8:58 PM