लोकसभा चुनावः महू विधानसभा में वोटरों में नहीं दिखाई दिया कोई उत्साह, शाम तक करीब 69 प्रतिशत मतदान


दोपहर के समय कई केंद्रों पर छाया रहा सन्नाटा


अरूण सोलंकी अरूण सोलंकी
घर की बात Published On :

लोकसभा चुनाव के लिए इस बार मातदाताओं में कोई उत्साह नहीं दिखाई दिया। धार लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाली महू विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को शाम तक  69.05 प्रतिशत मतदान हुआ है। सुबह कुछ देर तक मतदान सामान्य गति से चला लेकिन इसके बाद माहौल ठंडा हो गया और मतदान केंद्रों पर जैसै सन्नाटा पसर गया हालांकि इसके बाद शाम को फिर कुछ घंटों तक एक सामान्य गति से मतदान हुआ। हालांकि ज्यादातर केंद्रों पर न तो राजनीतिक कार्यकर्ता नज़र आए और न ही मतदाता। विधायक उषा ठाकुर भी यहां बूथ के बाहर लगी कुर्सियों पर समय काटते ही नजर आईं।

शहर के गूजरखेड़ा और महू वन विभाग के मतदान केंद्र पर 90 वर्षीय मतदाताओं ने मतदान कर अपनी जिम्मेदारी पूरी की हालांकि आयोग ने बुजुर्ग मतदाताओं को घर पर ही मतदान करने की सुविधा दी थी लेकिन फिर भी इन मतदाताओं को केंद्रों तक आना पड़ा। विधायक उषा ठाकुर महूगांव नगर परिषद के मतदान केंद्र पर कार्यकर्ताओं के साथ बूथ पर नजर आई लेकिन कांग्रेस के लिए कोई भी वरिष्ठ नेता कहीं भी सक्रिय रूप से नजर नहीं दिखाई दिए।

ग्राम पिगडंबर में युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष व कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए थे इस दौरान हाथापाई तक की नौबत आ गई थी। हालांकि किसी ने भी पुलिस में इसकी शिकायत नहीं की और मामला नहीं बढ़ा। गूजरखेड़ा में ईवीएम मशीन खराब होने के कारण भी विवाद की स्थिति बनी थी लेकिन तत्काल उसे बदल दिया गया जबकि थवलाय मे किसी मतदाता ने ईवीएम मशीन में गोंद चिपका दिया था जिस कारण मशीन को बदलना पड़ा।

मतदाताओं का कहनाः भाजपा समर्थक मतदाताओं का कहना था कि उनके लिए मतदान करना एक मजबूरी है क्योंकि उन्होंने सावित्री ठाकुर को नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी को देखते हुए मतदान किया है क्योंकि सावित्री ठाकुर ने पिछली बार यहां के सांसद होते हुए महू विधानसभा क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया यहां तक कि वह विधानसभा क्षेत्र में नजर भी नहीं आई।

वहीं कांग्रेस समर्थक मतदाताओं का कहना है कि हमें कम से कम मत देने का अधिकार तो मिला क्योंकि इंदौर की तरह यहां के प्रत्याशी ने दल बदल करअपना नाम वापस नहीं लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मतदाता महू के लिए नए जरूर हैं लेकिन देश के लिए विपक्ष जरूरी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि भाजपा ने जो महू विधानसभा से डेढ़ लाख मतों से लीड देने की घोषणा की थी, हमें उस घमंड को तोड़ना है।

 



Related